Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सुशीला मीणा को BJP नेता जया मीणा ने गिफ्ट किए Adidas के जूते, 'सोशल मीडिया स्टार' को मिल रही तमाम शाबाशियां

सुशीला मीणा इस समय सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। उनका हुनर उन्हें कामयाबी तक ले जा सके, इसलिए तमाम लोग मदद के लिए आगे आए हैं। अब बीजेपी नेता जया मीणा ने सुशीला को ब्रॉंडेड Adidas के जूतें और 51 हजार की मदद की है। 

सुशीला मीणा को BJP नेता जया मीणा ने गिफ्ट किए Adidas के जूते, 'सोशल मीडिया स्टार' को मिल रही तमाम शाबाशियां

सोशल मीडिया इज सो पावरफुल...कितनी बार आपने ये लाइन सुनी होगी। लेकिन काफी कम बार ही हम सोशल मीडिया का असली पावर देख पाते हैं। नया साल आने वाला है, लेकिन साल के खत्म होते-होते सोशल मीडिया के पावर की एक कहानी सामने है। ये कहानी है सिर्फ 13 साल की सुशीला मीणा की...वैसे तो मुमकिन है कि आपने ये नाम अब तक सुन लिया होगा। लेकिन कैसे सोशल मीडिया सुशीला मीणा के लिए नए साल का तोहफा लेकर आया, चलिए आपको बताते हैं...

सुशीला मीणा को मिला ब्रांडेड जूतों का तोहफा

सुशीला मीणा इस समय सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। उनका हुनर उन्हें कामयाबी तक ले जा सके, इसलिए तमाम लोग मदद के लिए आगे आए हैं। अब बीजेपी नेता जया मीणा ने सुशीला को ब्रॉंडेड Adidas के जूतें और 51 हजार की मदद की है। Adidas के स्पोर्ट्स शूज से सुशीला मीणा को काफी मदद मिलेगी। एक खिलाड़ी के तौर पर सुशीला के लिए ये बेहद जरुरी है, जोकि उन्हें न सिर्फ खेल में मदद करेगा, बल्कि इंजरी से भी बचाएगा।

कौन हैं सुशीला, कैसे हुईं वायरल

Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, .
Do you see it too?

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt)

सबसे पहले तो आपको बता दें कि सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली है। वो महज 12-13 साल की हैं और पांचवीं कक्षा की छात्रा है। सुशीला क्रिकेट खेलने की बड़ी शौकीन है। उसका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना तक एक दम जहीर की गेंदबाजी एक्शन की याद दिलाता है। सुशीला तब चर्चा में आईं, जब सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच सोशल मीडिया पर उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर बात हुई।

दिया कुमारी ने किया था वीडियो कॉल

आज प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक…

— Diya Kumari (@KumariDiya)

सुशीला मीणा ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उसे उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी और जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुशीला मीणा के स्कूल के मैदान, जहां वे प्रैक्टिस करती है, उसे सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा। वीडियो कॉल में दीया कुमारी ने सुशीला से पूछा, ''जहां आप खेलते हो, ग्राउंड अच्छा है ?'' इस पर उधर से पहले जवाब हां आया औऱ फिर ना आया। इस पर दीया कुमारी ने कहा कि पहले तो आपने हां में जवाब दिया था कोई बात नहीं हम उसे और अच्छा बना देंगे। इसके बाद दीया कुमारी ने सुशीला को जयपुर आने का न्योता देते हुए कहा, " आप जयपुर मिलने आना। बहुत आगे बढ़ो और बहुत तरक्की करो। बहुत बड़ी क्रिकेटर बनो, प्रदेश और देश का नाम रौशन करो।''

तमाम लोग आए मदद के लिए आगे

सचिन तेंदुलकर के वीडियो शेयर करने के बाद तमाम लोग सुशीला मीणा की मदद के लिए आगे आ चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, कारपोरेट जगत कई लोग सुशीला की ट्रेनिंग के लिये मदद का प्रस्ताव भी भेज रहे हैं। सुशीला की तारीफ पूरे भारत में हो रही है।