Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

खत्म हो गई चैम्पियंस ट्रॉफी की लड़ाई, अब इस शर्त पर खेली जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, एक क्लिक में जानें

ICC वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है जबकि भारत और पकिस्तान के मैच को देखने के लिए फैंस को खुशखबरी मिली है।

खत्म हो गई चैम्पियंस ट्रॉफी की लड़ाई, अब इस शर्त पर खेली जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, एक क्लिक में जानें

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है लेकिन इस विवाद के सुलझते ही एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। खबरों के मुताबिक हाल ही में हुई आईसीसी के साथ बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए बीसीसीआई को बड़ा नुकसान करा दिया है और बड़ी चालाकी से अपनी मांग मनवा ली है। जिसके बाद खबर है कि आने वाले 2 सालों में बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान होने वाला है। केवल इतना ही नहीं खबर ये भी है कि आने वाले 2 साल तक अब भारत और पाकिस्तान के मैच किस शर्त पर खेले जाएंगे। जिसके बारे में सबकछ इस आर्टिकल में रूबरू कराते हैं

हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी
एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के हवाले से बताया गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस बात पर अब PCB भी राजी हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। जिसमें टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में होंगे लेकिन बीसीसीआई की इस शर्त को मानने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी एक शर्त मनवा ली है। जिसको आईसीसी ने भी मान लिया है।

ICC ने मानी PCB की शर्त
दरअसल पाकिस्तान बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर इस बात से राजी हो गया है लेकिन उसने कहा है कि अब वो भी आईसीसी इवेंट में भारत का दौरा नहीं करेगा। अब आईसीसी ने भी पीसीबी की इस शर्त को मान लिया है। दरअसल शर्त के मुताबिक साल 2026 में खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। 

भारत-श्रीलंका करेगा T-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर PCB की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खास तरीके से अपनी शर्त मनवाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान बड़ा चालाक निकला क्योंकि उसे पता है कि अगर भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने उसके घर में नहीं आएगा। तो उन्हें बड़ा नुकसान होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड ने भी भारत ना आने की शर्त को मनवाकर बीसीसीआई को बड़ा नुकसान करवा दिया है। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई शायद नुकसान में जा सकती है। 

मुआवजा मिलने की भी सामने आई बात
केवल इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि पाकिस्तान ने भारत के मैच बाहर करने के बदले आईसीसी से मुआवजा तक मांगा था लेकिन आईसीसी ने मुआवजा देने से साफ इंकार कर था। जिसके बाद अब खबर ये आ रही है कि शायद इसके बदले पाकिस्तान को कोई आईसीसी इवेंट मिल सकता है। कुल मिलाकर साफ है कि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले चल रही इस लड़ाई में पाकिस्तान को हर तरह से कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ है। 

रावलपिंडी में भी खेला जाएगा मैच
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। हालांकि यह भी बताया गया है कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाती है, तो इस स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। खबर है बहुत जल्द इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी सामने आ जाएगा।