Rajasthan की वो 'मम्मी' जिसकी देहरी पर पुलिस अधिकारी ठोकते थे सलाम, दिल्ली में खड़ा किया ऐसे 'साम्राज्य' !
आगरा की रहने वाली एक दबंग लड़की जिसका नाम बसीरन था, उसकी अल्लड़ उम्र यानी कम उम्र में शादी कराके दिल्ली भेज दिया गया, जिसके बाद इस लड़की ने ऐसा डंका बजाया कि पुलिस भी देहरी पर पांव रखने में सौ बार सोचती थी.
19 अगस्त 2018, वो तारीख जब दिल्ली की गलियों के हर घर में अखबार आता है और पेपर देखते ही लोगों के होश फाख्ता हो जाते है, क्योंकि देश के ज्यादातर बड़े अखबारों की सुर्खियों में एक खबर छपती है गॉड मदर ऑफ क्राइम अरेस्ट, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है कि आखिर कैसे पुलिस ने 65 साल की क्राइम माफिया को गिरफ्तार कर लिया, जिसका आतंक इलाके में इस कदर था कि दिल्ली का संगम विहार, संकट विहार कहलाता था. दबंगई ऐसे दिखाती जैसे मुंबई के करीम लाला हो, कहा जाता है कि इलाके में गॉड मदर का ऐसा खौफ था कि अच्छे-अच्छे बड़े पुलिस अधिकारी सलाम ठोकते थे दरअसल ये वाक्या है 80-90 दशक का, जब आगरा की रहने वाली एक दबंग लड़की जिसका नाम बसीरन था, उसकी अल्लड़ उम्र यानी कम उम्र में शादी कराके दिल्ली भेज दिया गया, जिसके बाद इस लड़की ने ऐसा डंका बजाया कि पुलिस भी देहरी पर पांव रखने में सौ बार सोचती थी.
राजस्थान के मलखान से हुई बसीरन की शादी
कहा जाता है कि इस लड़की का जन्म आगरा के एक गरीब परिवार में हुआ था, बाली उम्र में ही जैसे बैंडिट क्वीन की शादी हुई थी कुछ वैसा ही इस बसीरन के साथ हुआ और राजस्थान के मलखान से शादी करा दी गई. गुस्सैल बसीरन बेगम शादी करते आगरा से दिल्ली आ गई, जहां पहली रात गोविंदपुरी में लगे नव जीवन कैंप में गुजारी और जब सुबह हुई तो न तो खाने को दाना था और न नहाने की कोई जगह थी, क्योंकि चारों ओर अवैध काले कारोबार की बू थी. जिसे देख बसीरन भी सकते में आ गई. जहां-जहां बसीरन ने नजर दौड़ाई वहां-वहां काले कारोबार की तस्वीर दिख रही थी लेकिन पेट का सवाल था तो अवैध काम को करने में बसीरन ने कोई गुरेज नहीं किया और अपनी धाक जमाना शुरू कर दी, जिसके बाद हर कोई बसीरन को मम्मी कहने लगा, इसके बाद ये बसीरन ने इलाके में धीरे-धीरे ऐसे पांव पसारे की पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गए, क्योंकि काले कारोबार से एक लड़की जुड़ी थी, इसलिए हर बड़ा बदमाश भी आकर नमस्ते करता था, दो-तीन साल में एक अल्लड़ लड़की बसीरन देखते ही देखते शराब माफिया बन गई. या यूं कहें की काले कारोबार में इस कदर डूबी की वो लेडी डॉन के नाम से मशहूर हो गई. दिल्ली के कुख्यात गुंडे भी बसीरन के यहां शरण लेने पहुंच जाते थे. कहा जाता है कि कॉन्ट्रेक्ट लेकर मर्डर, लूट और वसूली जैसी घटनाएं तो आम हो गई थीं.
8 बेटों के दम पर खड़ा किया काला साम्राज्य
पुलिस के सामने किसी हत्यारोपी का सरेंडर कराना हो या फिर मकान विवाद का कोई निपटारा कराना हो, बसीरन के एक इशारे में सबकुछ संगम विहार में होने लगा था. लेडी डॉन को किसी का डर नहीं था, लेकिन उसे चिंता थी कि आगे उसका साम्राज्य को कौन संभालेगा. लेकिन वो चिंता भी दूर हो गई, क्योंकि बसीरन के 8 बेटों ने इस काले कारोबार को संभाला, जिनके नाम शमीम गूंगा, शकील, वकील, सलमान, फैजल, सनी और राहुल थे, जिसे बसीरन ने हर अवैध धंधे में लगा दिया और उनकी मदद से इलाके में अपना सिक्का चलाती रही. मीडिया में आई खबरों की मानें तो अगस्त 2018 में जब लेडी डॉन को गिरफ्तार किया गया तो उस पर 113 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज थे, जिसमें हत्या, लूट वसूली से लेकर सट्टेबाजी के केस शामिल थे. कहा तो ये भी जाता है कि बसीरन और उसके गैंग का ऐसा आतंक था कि शाम 7 बजे रास्ते सूने हो जाते थे और खासकर औरतें व बच्चे बाहर नहीं निकलते थे.
गिरफ्तारी के वक्त बंद कर ली थी लोगों ने खिड़कियां
लेकिन वो कहते हैं न बुराई का अंत जरूर होता है कुछ ऐसा ही हुआ जब साल 2018 में उसे संगम विहार से गिरफ्तार किया गया, जिसके पीछे की वजह थी, दरअसल बसीरन पर सितंबर 2018 में हुई एक युवक की हत्या का आरोप था जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था. इस लेडी डॉन की दहशत का नमूना ये था कि गिरफ्तारी के वक्त लोग अपने घरों में बंद हो गए थे और खिड़कियों से देखकर तमाशा देख रहे थे. तो कुछ ऐसी कहानी है बसीरन उर्फ मम्मी की जिसने अपना ऐसा आतंक फैलाया जिसकी चर्चा आज भी कई जगहों पर सुनाई देती हैं