Pankaj Tripathi के ये मूल मंत्र, एक्टिंग ही नहीं 9 टू 5 जॉब वालों तक के लिए होंगे असरदार!
Pankaj Tripathi: मिर्जापुर फेम एक्टर पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि आप जो भी काम करें लेकिन ईमानदारी से करें, तो आपको ये सब खुद-ब-खुद मिल जाएगा। इसलिए जो काम करने में आपका मन लगे उसे ही पूरी संतुष्टि से करें। कई लोग 9 से 5 की नौकरी से भी खुश हैं।
एक्टिंग के फील्ड में पंकज त्रिपाठी दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं। सफल होने के बाद हो अपने अमीर, फेमस और सक्सेस का प्रदर्शन नहीं करते हैं। यंग एक्टर्स ने के लिए पंकज त्रिपाठी एक मिशाल हैं। तो चलिए आज हम आपको पंकज त्रिपाठी की चुनिंदा कही हुई बातों को बताते हैं। जो सिर्फ एक्टिंग के फील्ड में ही नहीं, बल्कि किसी भी फील्ड के व्यक्ति के लिए काफी असरदार साबित होंगी।
गोल सेट करना बेहद जरुरी
सारी चीजों की शुरुआत के लिए आपके पास सबसे पहले गोल सेट होना सबसे जरुरी है। मिर्जापुर फेम एक्टर पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि आप जो भी काम करें लेकिन ईमानदारी से करें, तो आपको ये सब खुद-ब-खुद मिल जाएगा। इसलिए जो काम करने में आपका मन लगे उसे ही पूरी संतुष्टि से करें। कई लोग 9 से 5 की नौकरी से भी खुश हैं। आप पैसे देकर कॉमेडी शो का टिकिट तो खरीद सकते हैं लेकिन खुशी नहीं खरीद सकते। इसलिए आपको जो काम करने में खुशी मिले उसे ही करें और उसमें ही बेस्ट करने का गोल बनाएं।
योगा से बढ़ेगा आत्मविश्वास
आजकल योगा को लेकर काफी स्टार्स बात कर रहे हैं। पंकज ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आप आंतरिक व्यक्तित्व पर काम करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी खुद ही बढ़ जाता है। आप जब दुनिया की होड़ में लगे रहोगे तो आप परेशान रहोगे इसके दूसरी ओर यदि आप खुद क्या करना चाह रहे हो तो उसकी तरफ ध्यान देंगे तो आप अधिक सक्सेसफुल हो पाएंगे।
सेटेलमेंट, ग्रूमिंग और स्टाइल से न घबराएं
पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा कि “जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान। मोल करो तलवार का, पड़ी रहन दो म्यान” कबीर के इस दोहे को बताते हुए पंकज ने कहा कि जैसे: इस दोहे में बताया गया है तलवार की कीमत आंको, ना कि उसकी म्यान की। इसी तरह इंसान की कीमत होती है न कि उसके पहनावे की। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग किसी छोटी जगह से आकर किसी बड़े शहर में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हिम्मत के साथ आएं और यदि आपके मां-बाप का आशीर्वाद आपके साथ होगा तो निश्चित ही आप सफल होंगे। बाहरी चमक-दमक के ऊपर बिल्कुल ध्यान ना दें क्योंकि ये तो कुछ ही समय के लिए होती है।
मोटिवेट होने के लिए सोच करें मजबूत
पंकज त्रिपाठी ने मूल मंत्रों के बारे में बात करते हुए कहा कि आज के समय में युवा सेल्फ मोटिवेट नहीं हो पा रहा है। खुद को मोटिवेट करने के लिए सोच को मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी के भरोसे मत रहिए, इंसान सब कुछ कर सकता है। मुझे कहना तो नहीं चाहिए लेकिन फिर भी युवा के लिए बताना चाहूंगा कि मैं भी ये इंतजार करता और कोई आए और मुझे मोटिवेट करे तो आज मैं भी इस जगह नहीं होता। इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोचें और अपने आपको कमजोर ना समझें।
भाषा और कल्चर पर दें ध्यान
पंकज त्रिपाठी का कहना है कि भाषा में आपके कल्चर के मिक्स होने का आपको अभिनाम होना चाहिए। इसलिए भाषा को हमेशा भाषा की तरह ही देखें ना कि अपने औदे को अपनी भाषा के मुताबिक देखें। कई लोग अंग्रेजी अच्छी बोलते हैं तो कई हिंदी काफी अच्छी बोलते हैं। तो इसका मतलब ये नहीं है कि अंग्रेजी बोलकर आपका लेवल हाई और हो जाएगा और हिंदी बोलकर आप अपने आपको नीचा महसूस करें। हम सबको अपनी हिंदी भाषा पर गर्व होना चाहिए। इसलिए हमेशा याद रखें आपके विचार सामने वाले तक पहुंचना चाहिए ना कि भाषा।