Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

उत्कर्ष कोचिंग के खिलाफ एक्शन पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने क्या कहा!

कोचिंग में एक साथ 10 छात्रों के बेहोश का कारण अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि हो सक ता है कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो जिससे छात्र बेहोश हो गए।

उत्कर्ष कोचिंग के खिलाफ एक्शन पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने क्या कहा!

जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बेहोश हुए 10 स्टूडेंट्स का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। एक तरफ जहां छात्र कोचिंग बंद होने से करियर को लेकर तनाव में हैं, तो दूसरी तरफ जांच कमेटी दोषी को पकड़ने को लेकर कार्रवाई में लगी है। इसी बीच अब सरकार की तरफ से इस मामले को लेकर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

सरकार की ओर से आई ये प्रतिक्रिया

उत्कर्ष कोचिंग मामले में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि  मामले में दोषी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की भी बात कही है। कोचिंग संस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने के मामले पर बयान देते हुए कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है। जिसने भी लापरवाही की है और जहां भी गड़बड़ी हुई है, उस पर एक्शन होगा। अब तक इस मामले में कोचिंग को सीज करने के साथ ही नगर निगम और एफएसएल की जांच भी जारी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जांच कमेटी बनाई है और मामले में रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उत्कर्ष कोचिंग के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

क्यों बेहोश हुए छात्र?

कोचिंग में एक साथ 10 छात्रों के बेहोश का कारण अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि हो सक ता है कोचिंग में किसी ने स्प्रे छिड़क दिया हो जिससे छात्र बेहोश हो गए। हालांकि निगम की जांच अभी तक जारी है और वह यह भी पड़ताल कर रही है कि किन नियमों की अवहेलना यहां की गई थी। साथ ही ये भी कहा गया है कि ये भी जांच की जाएगी कि आखिर वह कौन सी गैस थी, जिसकी वजह से बच्चे बेहोश हुए और यह गैस कहां से आई? 

क्या है उत्कर्ष कोचिंग संस्थान का पूरा मामला

जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में बीती देर शाम 10 स्टूडेंट्स की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिससे वो बेहोश हो गए थे। 10 में से 5 स्टूडेंट्स को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि, दो कोचिंग स्टूडेंट की हालत खराब बताई जा रही है। उनका सीकेे बिरला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर बीती देर रात छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चैधरी और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई। इसमें पुलिस ने कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।