जयपुर में आगजनी का CCTV देख कांप जाएगी रुह: सन्नाटा पसरा मातम में, आग ने मचाया तांडव
जयपुर में हुए हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसे देखकर लोगों की रुह कांप गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। दरअसल, हादसे के समय सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद भंयकर आग लग गई। हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, वहीं 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर सीएम भजनलाल से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने दुख जाहिर किया है। साथ ही सीएम भजनलाल ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। लेकिन अब घटना का एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे की सीसीटीवी हुआ वायरल
जयपुर में हुए हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसे देखकर लोगों की रुह कांप गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। दरअसल, हादसे के समय सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग भड़क उठी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के 800 मीटर के दायरे में जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, वे इसकी चपेट में आ गईं। आग की चपेट में एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कारें और बाइक्स समेत करीब जलकर खाक हो गईं। साथ ही दो बसों में भी आग लग गई, जिनमें सवार यात्री फंसे हुए थे।
एक्सीडेंट को लेकर लोगों ने क्या कहा
जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड का सामने आया CCTV फुटेज, LPG ट्रक के यूटर्न लेने के दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी.
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो रोज की तरह ऑफिस से जा रहा था। सवा 5 -साढ़े 5 बजे का समय था। कट पर आमतौर पर जाम लगा रहता है क्योंकि यहां से ट्रक टर्न लेते हैं। हमलोग पीछे से आ रहे थे, यहां गाड़ियां रुकी हुई थीं। देखने से लगा कि कोई ट्रक मुड़ रहा होगा। हमने पास आकर ब्रेक लगाया। हमने देखा कि पास ही में इंडेन गैस के एक ट्रक से धुआं निकल रहा था और हमें लगा कि गैस लीक हो रही है। तभी प्रत्यक्षदर्शी ने गाड़ी पीछे की। और उस समय आगे धमाका हो गया।