केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे चित्तौड़गढ़, भारतीय अर्थव्यवस्था और PM मोदी पर कही खास बात Watch Video
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने चित्तौड़गढ़ के दो दिन के दौरे की शुरुआत एक सभा को संबोधित करते हुए की। जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 140 करोड़ देशवासियों के प्यार और विश्वास के कारण ही लगातार तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने दो दिवसीय चित्तौड़गढ़ दौरे पर हैं। जहां पर उन्होंने जिला परिषद तरफ से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में संबोधन किया। इस संंबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए देश की पिछले 10 सालों में अर्थव्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही पीएम मोदी को महान लीडर भी बताया।
गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे चित्तौड़गढ़
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने चित्तौड़गढ़ के दो दिन के दौरे की शुरुआत एक सभा को संबोधित करते हुए की। जहां पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति 140 करोड़ देशवासियों के प्यार और विश्वास के कारण ही लगातार तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को लगातार पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ भारत को एक सम्मान की नजर से देखा जा रहा है। वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगभग डेढ़ लाख किलोमीटर सड़क बनी है। रेलवे के क्षेत्र में भी विद्युतीकरण हुआ है, इसके अलावा 150 से अधिक हवाई अड्डों की शुरुआत हुई है l जिस तरह से भारत में घरेलू ढांचा मजबूत हुआ है और तेजी के साथ अर्थव्यवस्था भी बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सामाजिक और तकनीकी क्षेत्र में नई उपलब्धिया हासिल की है। उसी के चलते आज भारत की तरफ देखने की दृष्टि पूरे विश्व की बदली है।
भारत पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि आज पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र भारत बना हुआ है। आज भारत में स्थानीय स्तर पर भारत सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं और सहयोग के कारण लोगों की आय में वृद्धि हुई है। साथ ही सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही योजनाओं का संचालन किया है, वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के चलते ही देश के करीब 27 करोड लोग गरीबों की रेखा से बाहर निकाल कर आए हैं। भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और हम सभी मिल कर इसकों नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रयासरत हैं।
मीराबाई की जयंती को लेकर कही खास बात
गजेंद्र सिंह शेखावत ने भक्त शिरोमणि मीराबाई 525वीं जयंती को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस खास अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें देश में चार स्थानों का चयन किया गया है। इन स्थानों में उनके जन्म का स्थान मेड़ता, वृंदावन, चित्तौड़गढ़ और द्वारिका की धरती पर बड़े कार्यक्रमों को करने का निर्णय किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य मीराबाई के चरित्र और भक्ति को युवाओं के साथ जन-जन तक पहुंचाना है, इसी के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर तीन दिवसीय मीरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें. इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी,जिला कलेक्टर आलोक रंजन, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ,बेगू विधायक सुरेश धाकड़, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली समेत तमाम लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी