Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कांग्रेस ने बनाया भजनलाल सरकार को घेरने का 'धाकड़ प्लान', एक महीने तक चलेगा महाभियान, दिल्ली तक जारी चर्चा !

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा हो चुका है जहां एक ओर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरने का प्लान बनाया है जिसको लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने गहन मंथन भी किया है. 

कांग्रेस ने बनाया भजनलाल सरकार को घेरने का 'धाकड़ प्लान', एक महीने तक चलेगा महाभियान, दिल्ली तक जारी चर्चा !

एक ओर जहां भजनलाल सरकार एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है और तमाम योजनाओं को प्रदेशवासियों को गिना रही है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को घेरने का धाकड़ प्लान बनाया है जिसकी चर्चा दिल्ली तक छिड़ी हुई है. बताया जा रहा है कांग्रेस अब फुल एक्शन मोड में सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेगी. इसके साथ ही जनता से जो वादे किए उसके पूरा न होने पर वो प्रदर्शन करेगी, जिसने राजस्थान के सर्द मौसम में सियासी तपीश बढ़ा दी है

PCC पदाधिकारियों संग किया मंथन
दरअसल राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने भजनलाल सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस प्रदेश कमेटी मुख्यालय में PCC पदाधिकारियों की इस मुद्दे पर बड़ी बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी शिरकत की. बैठक में आए प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से संवाद कर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रभारी मंत्रियों को अगले एक महीने तक चलने वाले कांग्रेस के मेगा अभियान के बारे में बताया और सरकार को कैसे घेरा जाएगा क्या मुद्दे होंगे इस पर पर गहन मंथन भी किया. 

'कानून व्यवस्था, रोजगार का उठेगा मुद्दा'
बैठक को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भजनलाल सरकार जनता से किए वादों पर खरा नहीं उतरी है, प्रदेश में शिक्षा से लेकर कानून व्यवस्था और युवाओं को मिलने वाले रोजगार पर सरकार पिछड़ती जा रही है, इस ओर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है, उन्होंने इसके आगे सरकार पर बस विज्ञापन में पैसा बेफिजूल खर्च करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा की जो वादे चुनाव के वक्त सरकार ने किए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए है और न ही सरकार योजनाओं को  धरातल पर नहीं उतार रही है, उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर से चालू हो रहे मेगा अभियान में कांग्रेस पार्टी आम जनता रके बीच जाकर बीजेपी सरकार की विफलताओं को बताएगी, साथ ही कांग्रेस सरकार में जो कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई उसकी जानकारी देगी. इतना ही नहीं प्रदेशध्यक्ष ने ये भी कहा है कि 20 और 21 दिसंबर को लेकर सरकार की विफलताओं के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. वहीं 30 दिसंबर को जिलों में जाकर वो कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे