कांगेस नेता डोटासरा का दावा, पीएम मोदी ने जनसभा में बोले झूठे तथ्य, भाजपा शासन में तो पेपर ही नहीं हुए
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी नेतृत्व हरकत में आ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी को एकजुट करने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नर्मदा परियोजना और ईंधन के दाम पर झूठे वादे किए। डोटासरा ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने और सरकारी भर्तियों में देरी का आरोप लगाया।
राजस्थान में कुछ समय पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से पार्टी में हलचल मची हुई है। इसके लिए पार्टी के अलाकमान मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में चर्चा की गई है। बीते मंगलवार को कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें-
डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का किया आवाह्नन
इस बैठक में गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर काम करने व पार्टी की मजबूत करने के लिए आह्वान किया। इस बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए मीटिंग के बारे में बात की, इसके अलावा उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता व मंत्री प्रदेशभर में प्रचार कर रहे थे कि पीएम प्रदेश को कई सौगातों देगें लेकिन पीएण मोदी ने कोई बड़ी सौगात नहीं दी।
डोटासरा ने लगाए पीएम मोदी पर लगाए देश को गुमराह करने का आरोप
इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक भी सही तथ्य जनता को नहीं बताया, वह हनुमानगढ़, चूरू जिलों में नर्मदा का पानी लाने की बात कह रहे थे जबकि नर्मदा का पानी केवल जालौर और उसके आस-पास के इलाकों में ही आ रहा है। प्रधानमंत्री केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
डोटासरा ने पीएम मोदी के भाषण पर कहा कि, वह प्रदेश में पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की बात कह रहे थे, लेकिन चुनाव में पीएम ने प्रदेश की जनता से हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमत को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत करने का वादा किया था, लेकिन आज भी ईंधन की कीमत 11 रूपये ज्यादा है।
भाजपा शासन में नहीं हुए पेपर
डोटासरा ने आगे कहा भाजपा देश को काफी लम्बे समय से गुमराह कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले पेपर लीक होते थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार में पेपर ही नहीं हुए हैं। वह सरकारी भर्तियां निकालने की भी बात कह रहे थे जबकि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती अभी 10 दिन पहले ही निकली है।