Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Politics: "2028 में हमारी सरकार बनने जा रही है", जयपुर में डोटासरा के सामने पायलट ने कर दिया बड़ा ऐलान

Jaipur: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए सचिन पायलट के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोपों पर जवाब दिया.

Rajasthan Politics: "2028 में हमारी सरकार बनने जा रही है", जयपुर में डोटासरा के सामने पायलट ने कर दिया बड़ा ऐलान

Sachin Pilot in Congress Protest: जयपुर में शहीद स्मारक पर राजस्थान युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए कार्यकर्ताओं ने कूच किया. इस दौरान सचिन पायलट (Sachin Pilot) के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने बीजेपी द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का-मुक्की के आरोपों पर जवाब दिया. पायलट ने कहा कि हम अपने नेता को जानते हैं, नेता प्रतिपक्ष संस्कारी परिवार से हैं. राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं, जिस व्यक्ति ने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वो किसी के साथ धक्का-मुक्की नहीं कर सकते. 

भजनलाल सरकार पर भी कसा तंज

साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि एक साल से इन्होंने खूब ऐश लूट लिए, कौन सा मंत्री सरकार में हैं और कौन नहीं है, यही पता नहीं है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

48 महीने बाद दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार 

सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया. हाल ही में, भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए. लोगों ने भाषण दिए. बहुत सारे वादे किए. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर लाने का काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि 2028 दूर नहीं है, 48 महीने बाद दोबारा सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. बीजेपी ने चुनाव से पहले जो युवाओं से वादे किए थे, उन्हें भूलकर सिर्फ राजनीति करने का काम इस भाजपा सरकार ने राजस्थान में किया.