Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur Ka Mausam: राजस्थान में ठंड के साथ बारिश के आसार, दिसंबर के आखिरी दिनों में बढ़ेगी गलन

Jaipur Weather Forecast 19 December 2024: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई क्षेत्रों में शीतलहर चलने और तापमान शून्य के करीब पहुंचने से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने अलवर, सीकर, चूरू समेत 14 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।

Jaipur Ka Mausam: राजस्थान में ठंड के साथ बारिश के आसार, दिसंबर के आखिरी दिनों में बढ़ेगी गलन

राजस्थान में लगातार ठंड पड़ने से लोग कांप रहे हैं और उनके आम जीवन पर इसका खास असर देखने को मिला है। कई क्षेत्रों में शीतलहर के बढ़ने से गलन भी बढ़ गई है, और इससे बचने के लिए लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। बाहर काम पर निकले लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की कई जगहों का तापमान शून्य के आस पास दर्ज किया जा रहा था।

कहां पर कितना रहा तापमान

बता दें कि मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान फतेहपुर और सांगरिया का दर्ज किया गया है, यहां का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री है। तो वहीं संगरिया का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया है। प्रदेश के कई शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है, माउंट आबू में 2.0 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, अलवर में 5 डिग्री , धौलपुर में 5.7 डिग्री, सिरोही (एडब्लूएस) में 4.7डिग्री, करौली में 3.4 डिग्री, बीकानेर में 4 और चुरू में 3.5 डिग्री, गंगानगर और नगौर में 5 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा विभाग ने 14 जिलों अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर में शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की है।

आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शीतलहर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा बारिश होने के भी आसार बताए जा रहे हैं, आगामी 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में और 26-27 दिसंबर को जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर की कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार भी है।