Jaipur LIVE: राजस्थान में शीतलहर ने बढ़ाई गलन और सर्दी से कांप रहे लोग, माइनस के पास ठहरा पारा
Jaipur Weather Forecast 18 December 2024: राजस्थान में लोग सर्दी बढ़ने से काफी परेशान हैं और शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से फतेहपुर में सुबह का तापमान माइनस डिग्री ही दर्ज किया जा रहा है, जिसका असर उसके आस-पास शहरों में भी दिखाई दे रहा है। तो वहीं करौली का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 18 व 19 दिसंबर के लिए सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
Edited By: Adya Mishra
Publish Time: | Updated Time:
राजस्थान में लोग सर्दी बढ़ने से काफी परेशान हैं और शीतलहर ने गलन बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से फतेहपुर में सुबह का तापमान माइनस डिग्री ही दर्ज किया जा रहा है, जिसका असर उसके आस-पास शहरों में भी दिखाई दे रहा है। तो वहीं करौली का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने 18 व 19 दिसंबर के लिए सीकर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
Dec 18, 2024 07:56 AM