Jaipur LIVE: पीएम मोदी की रैली से लौट रहे कार्यकर्ता की बस का हुआ एक्सीडेंट, 18 लोग घायल 1 की मौत
Jaipur Breaking News & Updates: जयपुर में कल पीएम मोदी की जनसभी में शामिल होने आए भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार की देर रात बस से लौट रहे थे, और मगरासर गांव के पास में उनकी बस की भिड़ंत स्लीपर बस से हो गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।
Edited By: Adya Mishra
Publish Time:
जयपुर में कल पीएम मोदी की जनसभी में शामिल होने आए भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार की देर रात बस से लौट रहे थे, और मगरासर गांव के पास में उनकी बस की भिड़ंत स्लीपर बस से हो गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।
Dec 18, 2024 09:13 AM