जयपुर अग्निकांड: भजनलाल सरकार मृतकों के परिवार को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये की देगी आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे को लेकर कहा है कि वे मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। साथ ही सीएम ने SMS अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया। अग्निकांड में 11 लोगों की मौत और तमाम लोगों के घायल होने को लेकर सीएम भजनलाल और पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया था। जिसके बाद अब राजस्थान सरकार ने आर्थिक सहायता का ऐलान भी कर दिया है।
राजस्थान सरकार ने दिया आर्थिक मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे को लेकर कहा है कि वे मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। साथ ही सीएम ने SMS अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में कोई कसर न छोड़ने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। आपको बता दें, अजमेर रोड पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
साथ ही प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 6 लोग वेंटिलेर पर हैं। 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि वे 50 फीसदी तक जल चुके हैं। SMS अस्तपाल में भर्ती कराए गए कुल 43 घायलों में से इस वक्त 28 का इलाज जारी है। सरकार की ओर से डॉक्टर्स की छुट्टी कैंसिल करके उन्हें अस्पताल बुला लिया गया है। डॉक्टर्स की देखरेख में सभी मरीजों का इलाज हो रहा है। घायलों के परिजनों को परेशानी न हो, इसीलिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
रोड मैप बनाने पर जोर की हो रही बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर हादसे की जांच परिवहन विभाग कराएगा। इस काम के लिए जल्द ही अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें परिवहन, NHAI, पुलिस, मेडिकल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी हादसे की विस्तृत जांच कर परिवहन सचिव को रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार के दो मंत्रियों ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए रोड मैप बनाने पर जोर दिया है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं।