Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल, जानिए क्यों हुआ हादसा

Vasundhara Raje convoy accident: राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिस की बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार 7  पुलिसकर्मियों में से तीन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

This browser does not support the video element.

Vasundhara Raje convoy accident: राजस्थान की पूर्व सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के काफिले की गाड़ी का रविवार शाम एक्सीडेंट हो गया। हादसा पाली जिले में हुआ है, जहां पर बोलरो गाड़ी बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलट गई। इस घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आपको बता दें, वसुंधरा राजे सिंधिया ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंडारा गांव जा रही थीं।

वसुंधरा राजे सिंधिया के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

राजस्थान के पाली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पुलिस की बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार 7  पुलिसकर्मियों में से तीन घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना बाली और कोट बालियान के बीच हुई, जब वसुंधरा राजे ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मुंडारा गांव जा रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ हादसा

भारत रफ्तार को प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता राकेश परिहार ने बताया कि बोलेरो उनके वाहन के आगे चल रही थी। हादसे के तुरंत बाद उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यह हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ, जहां भाजपा पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे का स्वागत भी किया था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पिलर से टकराकर रुकी गाड़ी

हादसे के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये एक्सीडेंट बाली थाने से करीब 500 मीटर पहले हुआ। गाड़ी तीन पर पलटी और फिर पास की दुकान के आगे बने पिलर से टकराकर रुक गई। इस हादसे में गनीमत ये रही कि पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और न ही उन्हें चोट आई। आम तौर पर काफिले की गाड़ी एक के पीछे एक होती हैं, जिसमें एक के टकराने के बाद दूसरी गाड़ी की दुर्घटना की आशंका रहती है।