एसआई पेपर लीक मामले में राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को किया निलंबित
राजस्थान में एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। लोकेश पर पेपर लीक सरगना के साथ काम करने और दलाली करने का आरोप लगा है।
राजस्थान में छात्र लगातार एसआई भर्ती परीक्षा मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। लोकेश शर्मा पर आरोप है कि वह पेपर लीक सरगना के साथ में काम कर रहा था।
ये भी पढ़ें-
दौसा से किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि दौसा में बीते 13 दिसंबर को एसओजी ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से उसको चलते गिरफ्तार किया गया था। लोकेश पर एसआई भर्ती परीक्षा मामले में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाने आरोप था, और इस वजह से अब उसको सस्पेंड भी कर दिया गया है।
पेपर लीक मामले में करता था दलाली का काम
दौसा से गिरफ्तार हुए लोकेश शर्मा पर आरोप है कि वह पेपर लीक में दलाली का काम किया करता था। इसी मामले में लिप्त और इसके सरगना रिंकू शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। लोकेश को गिरफ्तार करने के बाद बीते शुक्रवार को SOG जयपुर लेकर आई थी।
SOG की कार्रवाई
पेपर लीक मामले में SOG लगातार कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ पहले से गिरफ्तार आरोपी जमानत लेकर बाहर आ रहे हैं। इस तरह से इन आरोपियों के खिलाफ कोई खास व ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि छात्र पेपर लीक के मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैँ। लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी और उसको सस्पेंड करने के बाद अब क्या सख्त कार्रवाई करेगी ये देखना होगा।