Bank Holidays November 2024: बैंक जाने से पहले जरूर चेक करें छुट्टियों की लिस्ट, वरना हो सकती है परेशानी
वंबर 2024 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? छठ पूजा, गुरु नानक जयंती समेत अन्य त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टियां। पूरी लिस्ट यहां देखें और अपने काम की प्लानिंग करें।
नवंबर महीने की शुरुआत के साथ फेस्टिव सीजन भी खत्म हो गया है। इस महीने की शुरुआत में लोगों को दिवाली की छुट्टी के अलावा सामान्य हॉलीडे भी मिल रहे हैं। ऐसे में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। जानेंगे कब और किस दिन बैंक बंद रहेंगे ताकि आपको कोई दिक्कत न हो और समय पर काम निपटा सके। बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नवबंर 2024 हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार राष्ट्रीय पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इनमें स्टेट हॉलीडे भी शामिल रहेंगे। सूची के अनुसार नवबंर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-
नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
राजधानी दिल्ली की बात करें तो शनिवार-रविवार के अलावा नवंबर में एक फेस्टिव हॉलीडे है। जिसे मिलाकर टोटल 7 दिन तक राज्य में बैंक बंद रहेंगे। यदि आपका कोई जरूरी काम बैंक से जुड़ा हुआ है, तो इसे तुरंत निपटा लीजिए और देख लीजिए की किस दिन बैंक खुला है वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इन तारीख को बंद रहेंगे बैंक
3 नवंबर को रविवार के कारण देशभर के बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 9 नवंबर को दूसरे शनिवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।10 नवंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।15 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर दिल्ली में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।17 नवंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक नहीं खुलेंगे।23 नवंबर को चौथे शनिवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।24 नवंबर को रविवार होने की वजह से सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
अलग-अलग राज्यों में अवकाश
सात छुट्टियों के अलावा कुछ राज्य में वहां के त्यौहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। सात-आठ नवंबर को कोलकाता, पटना-रांची में छठ पर्व के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा। जबकि देहरादून में ईगास-बग्वाल के मौके पर 12 नवंबर को को बैंक बद रहेंगे। 15 नवंबर को गुरूनानक जयंती है। जिस कारण देश के ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 18 को बैंगलुरू तो 23 नवंबर को शिलांग में बंद रहेंगे। इससे इतर 13 और 20 नवंबर को महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव भी हैं। मतदान वाले दिन दोनों राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।