Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

भारत ने बना लिया 'अपना Iron Dome', पोखरण परिक्षण से सहम गया दुश्मन

तकनीकी भाषा में इसे VSHORADS यानि वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम कहेंगे जबकि आम बोलचाल की भाषा में ये आयरन डोम कंधे से दागे जाने वाला विमान भेदी मिसाइल है।

भारत ने बना लिया 'अपना Iron Dome', पोखरण परिक्षण से सहम गया दुश्मन

भारत ने अपने खुद के बनाए 'आयरन डोम' का पोखरण में परिक्षण कर लिया है। जो कि एक सफल परिक्षण रहा। जिसकी आहट सुन अब दुश्मन देश खौफ में आ गया है। भारत में बना ये 'आयरन डोम' कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली की चौथी पीढ़ी है।

इसे भी पढ़े-

Very Short Range Air Defence System

तकनीकी भाषा में इसे VSHORADS यानि वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम कहेंगे जबकि आम बोलचाल की भाषा में ये आयरन डोम कंधे से दागे जाने वाला विमान भेदी मिसाइल है।

क्या है खासियत ?

ये डिफेंस सिस्टम इजरायल की तर्ज पर होने के चलते ये आयरन डोम कहला रहा है। जिसे DRDO ने बनाया है। जो आसमान से देश की पहरेदारी करेगा। बेहद मॉर्डन टेकनीक से लैस ये डिफेंस सिस्टम इस तरह से डिजाइन है कि इसे कहीं भी ले जाना आसान रहेगा। ये कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों को मार गिरा सकता है जिसमें हेलिकॉप्टर और मानवरहित विमान भी शामिल हैं। साथ ही ये मुख्य रूप से हवाई हमलों से रक्षा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

दुश्मन के हवाई वाहन को ट्रैक कर सकता है

इस देशी आयरन डोम का सफल परिक्षण पोखरण में हो चुका है। जो अपनी चौथी पीढ़ी का एयर डिफेंस सिस्टम हैं। सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में अब तक इसके तीन सफल परीक्षण हो चुके हैं। ये वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है जिसे आसानी से कही भी ले जाया सकता है। 20.5 किलोग्राम वजनी ये देशी आयरन डोम दुश्मन के हवाई वाहन को ट्रैक कर सकता है। जो 2 किलोग्राम वजन तक हथियार ले जा सकता है।

रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एविओनिक्स सिस्टम से लैस

ये आयरन डोम रिएक्शन कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड एविओनिक्स सिस्टम से शानदार तरीके से लैस है।  जो किसी भी दिशा में मिसाइल को Thrust देने की CAPACITY रखता है। इसके इमेजिंग इंफ्रारेड होमिंग सिस्टम  से दुश्मन के हवाई हमलों को भी ट्रैक करना संभव होगा।