Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

महाराष्ट्र में विपक्ष की नैया डूबी, बीजेपी-शिवसेना ने रचा इतिहास, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला, जहां बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में गठबंधन ने विपक्ष को बुरी तरह पछाड़ते हुए राज्य की राजनीति को नया मोड़ दिया है।

महाराष्ट्र में विपक्ष की नैया डूबी, बीजेपी-शिवसेना ने रचा इतिहास, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर जारी रुझानों में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन महायुति 145 सीटों के बहुमत के आंकड़े को बहुत पीछे छोड़ चुका है। बीजेपी 118 और शिवसेना 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, एनसीपी 37 सीटों पर मजबूत दिख रही है।

ये भी पढ़ें -

एकनाथ शिंदे के लिए बड़ी जीत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए यह चुनाव बड़ी जीत साबित हो रहा है। उनकी पार्टी ने अकेले एमवीए (महाविकास अघाड़ी) के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल कर ली हैं। वहीं, अजित पवार ने भी अपने चाचा शरद पवार को बड़ा झटका दिया है। बारामती सीट से उम्मीदवार अजित पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं। उनके समर्थकों ने जीत की खुशी में पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए हैं।

इस जीत के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह जीत उम्मीद से बड़ी है। मुख्यमंत्री पद का फैसला गठबंधन के नेताओं की सहमति से होगा।”

संजय राउत ने उठाए सवाल

वहीं, एमवीए की हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र को अब विपक्ष का नेता भी नहीं मिलेगा। यह नतीजे चौंकाने वाले हैं।”

नवाब मलिक की हार

दूसरी ओर, एनसीपी के नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर सपा के अबू आजमी और AIMIM के अतीक खान के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के यह नतीजे राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत दे रहे हैं। महायुति की इस सुनामी ने विपक्ष को हाशिये पर धकेल दिया है।