नासिक में अग्निवीरों की मौत पर भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी पर किया हमला, पूछा शहादत पर भेदभाव क्यों?
Rahul Gandhi on Nashik Military Camp Explosion: नासिक के देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज आर्टिलरी प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में जख्मी हुए दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी। इंडियन फील्ड गन से फायरिंग करते समय एक गोला फट गया था। गोला फटने से दो अग्निवीर जख्मी हो गए। जिसके बाद दोनों घायल अग्निवीरों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अब इस मामले में देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है।
Rahul Gandhi on Nashik Military Camp Explosion: कांग्रेस नेता ने एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दरअसल, नासिक आर्टिलरी सेंटर में दो अग्निवीरों की मौत हो गई, जिसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस घटना को सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना की एक और खामी कहते हुए, इसे एड्रेस किया है।
नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत
नासिक के देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज आर्टिलरी प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग में जख्मी हुए दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी। ये दुखद हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इंडियन फील्ड गन से फायरिंग करते समय एक गोला फट गया था। गोला फटने से दो अग्निवीर जख्मी हो गए। जिसके बाद दोनों घायल अग्निवीरों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अब इस मामले में देवलाली कैम्प पुलिस ने ADR दर्ज किया है।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से सवाल पूछा, उन्होंने एक्स पर लिखा- नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर - गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित - का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है। क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की ज़िम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों? अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की ज़िंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?
जय जवान आंदोलन को लेकर की अपील
इसी के साथ ही राहुल गांधी ने जय जवान आंदोलन से जुड़ने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा- "आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे जय जवान आंदोलन से आज ही जुड़ें।"