Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan में खत्म हुई कांग्रेस में 'रार', सचिन पायलट ने लगाई मंच से 'दहाड़', दिल्ली तक मची इस बयान पर खलबली !

राजस्थान में कांग्रेस ने एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया और भजनलाल सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने हुंकार भरी, लेकिन इस हुंकार में सचिन पायलट और गहलोत के बीच ऐसी बॉन्डिंग देखने को मिली है जिसने दिल्ली तक खलबली मचा दी है.

Rajasthan में खत्म हुई कांग्रेस में 'रार', सचिन पायलट ने लगाई मंच से 'दहाड़', दिल्ली तक मची इस बयान पर खलबली !

राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी, जिसने दिल्ली तक सियासी खलबली मचा दी है. मणिपुर हिंसा और अडानी मामले को उठाते हुए कांग्रेस ने अपना विरोध जताया. साथ ही आंबेडकर अपमान को लेकर भी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर ताकत दिखाई. इस दौरान पूर्व CM अशोक गहलोत से लेकर राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद भी मौजूद रहे, जिन्होंने न सिर्फ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया बल्कि एक फ्रेम में साथ दिखते हुए दिल्ली तक मैसेज दे दिया है. 

सचिन पायलट ने लगाई मंच से दहाड़
बता दें जयपुर में कांग्रेसियों का राजभवन मार्च शहीद स्मारक से शुरू हुआ. जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका, इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों पर वाटर केनन भी चलाई, भीगते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़े और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, इस दौरान सचिन पायलट का जोश देखकर कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदर्शन में फुल फॉर्म में दिखे और बीजेपी के खिलाफ चुनावी पिच पर बैटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सचिन पायलट ने आंबेडकर के अपमान का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा पर बीजेपी अपनी स्थिति स्पष्ट करें साथ ही पायलट ने अडानी के मामले को भी उठाया उन्होंने कहा बीजेपी की चुप्पी ये बताते ही है कि वो उन्हें बचा रही है, इतना ही नहीं पायलट ने इसके आगे आंबेडकर के अपमान पर बीजेपी को सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है, हम सब एकजुट है, जहां कोई बुलाएगा मैं वहां पर आउंगा. 

गहलोत का दिखा पुराना अवतार
बता दें पायलट से पहले राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने भी दहाड़ लगाते हुए बीजेपी के पसीने छुड़ा दिए, गहलोत ने तीखे अंदाज में कहा कि महंगाई से लेकर बेरोजगारी के मुद्दों पर बीजेपी ध्यान नहीं दे रही है, उन्होंने भी मणिपुर, अडानी से लेकर आंबेडकर के मुद्दे को उठाया और बीजेपी सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है, गहलोत ने कहा कि बीजेपी को आंबेडकर के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए, जो हो रहा है देश में वो बहुत गलत है, देश में लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया जा रहा है. वहीं इस दौरान गहलोत ने इंदिरा गांधी का जिक्र बांग्लादेश में चल रहे बवाल को उठाया, उन्होंने कहा कि इंदिरा की ताकत दी कि उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करा दिए थे अब बीजेपी बांग्लादेश के मुद्दे पर भी नहीं बोल पा रही है. 

एकजुटता का दिया संदेश
एक ओर जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर ताकत दिखाई तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस ने एकजुट होकर ये साफ कर दिया है की किसी में कोई भी मतभेद दिया है, जिसकी झलक राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भी दिखाई दी जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व CM अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट दिख रहे हैं, जिसने दिल्ली तक सर्द मौसम में सियासी तपीश बढ़ा दी है साथ ही ये मैसेज दे दिया है हम एक हैं.