Dausa News: कैबिनेट मंत्री ने राजपूत सभा के पदाधिकारियों व युवाओं से की मुलाकात, समृद्ध राजस्थान के निर्माण पर चर्चा
कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के कारण "अमृत पीढ़ी" ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को दौसा के भवानी राजपूत छात्रावास में राजपूत सभा के पदाधिकारियों एवं युवाओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी का हालचाल जाना तथा विकसित भारत एवं समृद्ध राजस्थान के निर्माण में युवाओं के सकारात्मक योगदान पर चर्चा की।
इसे भी पढ़िये -
"अमृत पीढ़ी" का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान
कर्नल राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं के कारण "अमृत पीढ़ी" ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी वैश्विक स्तर पर देश का नाम ऊंचा कर रही है तथा विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर देश और राज्य के विकास में योगदान दें तथा इस दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएं।