उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया राजसमंद दौरा, विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की माता के देहावासन पर दी पुष्पांजलि
Diya Kumari visited Rajsamand: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी आज एक दिवसीय प्रवास पर राजसमंद पहुंची।
Diya Kumari visited Rajsamand: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी आज एक दिवसीय प्रवास पर राजसमंद पहुंची।
विधायक राठौड़ की माता के देहावासन पर दी पुष्पांजलि
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को मातृ शोक पर सांत्वना और पुष्पांजलि अर्पित करने उनके निवास स्थल ग्राम आगरिया पहुंची दिया कुमारी ने विधायक राठौड़ और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
विकास कार्यों की ली जानकारी
इसी के साथ ही इससे पहले उप-मुख्यमंत्री जयपुर से राजसमंद पहुंचींष उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का फोरलेन पर जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सांसद कार्यकाल में शुरू किए गए। मावली - मारवाड़ ब्रॉडगेज, राजसमंद - नाथद्वारा सर्विस लेन, निर्माणाधीन ब्रिज, गैस पाइप लाइन आदि विकास कार्यों के साथ उनकी गुणवत्ता की जानकारी भी ली।