Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: मुख्यमंत्री निवास में निकला 6 फीट लंबा काला कोबरा, रेस्क्यू टीम को बुलाया गया

जयपुर के मुख्यमंत्री निवास में एक 6 फीट लंबा काला कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार की रात सुरक्षाकर्मियों ने इसे गेट नंबर 8 के पास देखा, जिसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद, स्नेक कैचर ने इसे पकड़कर झालाना जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। 

Jaipur News: मुख्यमंत्री निवास में निकला 6 फीट लंबा काला कोबरा,  रेस्क्यू टीम को बुलाया गया

बारिश के मौसम में सांपों के जमीन से बाहर आने के कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन जयपुर के मुख्यमंत्री निवास में 6 फीट लंबा काला कोबरा निकलने की घटना ने सभी को चौंका दिया। शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे गेट नंबर 8 के पास ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी की नजर इस विशाल कोबरा पर पड़ी, जिससे पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़े-

स्नेक कैचर को दी गई थी सूचना

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अन्य अधिकारियों को सूचना दी, और सांप को देखकर हर कोई घबराया हुआ था। कोई भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। इस स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया। 'होप एंड बियॉन्ड' नामक एनजीओ के प्रशिक्षित स्नेक कैचर रात 3 बजे के करीब मुख्यमंत्री निवास पहुंचे।

सांप को पकड़ना चुनौतीपूर्ण

बता दें कि मुख्यमंत्री का निवास सिविल लाइन्स इलाके में बंगला नंबर 8 में स्थित है। काले नाग ने दीवार के पास एक पेड़ के पीछे अपना फन फैला रखा था, जिससे उसे पकड़ना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया। सांप बार-बार फुफकार मारकर हमला करने की कोशिश कर रहा था, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।

कैसे पकड़ा गया सांप

स्नेक कैचर का कहना था कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे बार-बार छेड़ने से सांप काफी गुस्से में आ गया था। इसके चलते सभी को दूर खड़ा कर दिया गया ताकि सांप शांत हो सके। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद, स्नेक कैचर ने आखिरकार उसे सुरक्षित पकड़ लिया। अगले दिन दोपहर के वक्त सांप को जयपुर के झालाना जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

कौन सी प्रजाति का था ये सांप

'होप एंड बियॉन्ड' एनजीओ के चेयरमैन डॉ. जॉय गर्डनर ने बताया कि यह सांप स्पेक्टिकल कोबरा था, जो भारत के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है। स्पेक्टिकल कोबरा की प्रजाति को उन जहरीले सांपों में गिना जाता है, जिनके काटने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। यह पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री निवास में सांप दिखाई दिया हो, लेकिन इतना बड़ा और खतरनाक कोबरा पहली बार देखा गया था।