रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी...महिलाओं को सुरक्षा के लिए दिया गया ये खास स्विच, पढ़े रिपोर्ट
रोडवेज प्रशासन लाइव लोकेशन के जरिए बसों के चालक व परिचालकों पर भी नजर रख सकेगा। इससे वाहन की ओवर स्पीडिंग, तेज व तीखी ब्रेक लगाने, तीखे मोड़, अनाधिकृत स्टॉप व अधिक रुकने की जानकारी रखने में मदद मिलेगी।
राजस्थान में आरएसआरटीसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब यात्री इन बसों की लाइव लोकेशन अपने फोन पर भी देख सकेंगे। कार्यकारी निदेशक यातायात डॉ. ज्योति चौहान ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि जयपुर में चलने वाली आरएसआरटीसी की एसी व नॉन एसी बसों की लाइव लोकेशन जयपुर बस एप पर देखी जा सकेगी। इसी तर्ज पर अब यात्री घर बैठे या बस स्टैण्ड पर जयपुर के अलावा अन्य शहरों में भी लंबी दूरी की आरएसआरटीसी बसों की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
यह भी पढ़िए-
पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं
यात्रा के दौरान महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज की सभी बसों में पैनिक बटन भी लगाए जा रहे हैं। राजस्थान की अधिकांश रोडवेज बसों में ये पैनिक बटन लगाए जा चुके हैं। डॉ. ज्योति चौहान के अनुसार राजस्थान रोडवेज की सभी प्रकार की बसों में यात्रियों को लाइव लोकेशन उपलब्ध कराने, बसों में वीटीएस उपकरण लगाने तथा बसों में यात्रा के दौरान महिलाओं, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैनिक बटन लगाने के लिए नई दिल्ली की मैसर्स टीसीआईएल कंपनी से पांच साल के लिए अनुबंध किया गया है।
ओवर स्पीडिंग पर होगी कार्रवाई
रोडवेज प्रशासन लाइव लोकेशन के जरिए बसों के चालक व परिचालकों पर भी नजर रख सकेगा। इससे वाहन की ओवर स्पीडिंग, तेज व तीखी ब्रेक लगाने, तीखे मोड़, अनाधिकृत स्टॉप व अधिक रुकने की जानकारी रखने में मदद मिलेगी।
पुलिस के पास भी रहेगा लाइव लोकेशन व पैनिक बटन का कंट्रोल
परिवहन विभाग की सुविधा से एक ओर जहां यात्री मोबाइल एप पर बस की लाइव लोकेशन देख पाएंगे। वहीं, यात्रा के दौरान महिला, बच्चे व बूजुर्ग नागरिक सहित परिचालक भी किसी भी तरह की आपात स्थिति (महिलाओं से अभद्र व्यवहार, मेडिकल सहायता, यात्रियों से दुर्व्यवहार व वाहन दुर्घटना) होने पर पैनिक बटन दबाकर मदद ले सकेंगे। बसों की लाइव लोकेशन व पैनिक बटन दोनों का कंट्रोल बस के संबंधित डिपो के प्रबंधक, यातायात व संचालन, प्रबंधन व मुख्य प्रबंधक सहित अभय कमांड व पुलिस के पास रहेगा।
ऐसे काम आएगी पैनिक बटन और लाइव लोकेशन
परिवहन विभाग के अनुसार जैसे ही कोई बस में पैनिक बटन दबाएगा तो इसकी सूचना राजस्थान रोडवेज के एडमिन, बस के संबंधित डिपो के मैनेजर, यातायात एवं संचालन, प्रबंधन और मुख्य प्रबंधक के मोबाइल एप्लीकेशन और एप पर पहुंच जाएगी। वहां से प्राप्त नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही बस का रूट, लोकेशन, बस नंबर और कंडक्टर के मोबाइल नंबर का पता चल जाएगा और तुरंत कंडक्टर से बात कर मामले की जानकारी ली जा सकेगी।
किसी भी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत होने पर संबंधित शिकायतकर्ता से बात की जाएगी। इतना ही नहीं यात्रियों द्वारा पैनिक बटन दबाए जाने के बाद यातायात एवं संचालन प्रबंधक, प्रबंधन और मुख्य प्रबंधक द्वारा यह टिप्पणी भी की जाएगी कि समस्या का समाधान कर दिया गया है।