पुलिस स्मृति दिवस: जानिए किस प्रकार राजस्थान पुलिस कर रही है, शहीदों की वीरगाथा को नमन, पढ़िए पूरी खबर
पुलिस लाइन बारां में 65 वां पुलिस शहीद दिवस समारोह मनाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और आमजन की सुरक्षा में जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कार्मिकों को नमन किया
राजस्थान में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हर जिले में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। बारां पुलिस लाइन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पिछले साल शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पुलिस कर्मियों को सलामी दी।
ये भी पढ़िए-
पुलिस शहीद दिवस के मौके पर बारां पुलिस ने शहीदों को नमन
पुलिस लाइन बारां में 65 वां पुलिस शहीद दिवस समारोह मनाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और आमजन की सुरक्षा में जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कार्मिकों को नमन किया , ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मिको का नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया ,इस दौरान बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी , रामविलास मीणा कोतवाली थानाधिकारी बारां, छोटन लाल मीणा बारां सदर थानाधिकारी, एवं समस्त पुलिस अधिकारी व जवानों के साथ सेवानिवृत अधिकारी/ कर्मचारी भी थे.
हवाई फायरिंग कर दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान शहीदों की याद में पुष्प अर्पित किए गए और हवा में फायरिंग कर उन्हें सलामी दी गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
रिपोर्ट सुमरन सिंह