Rajasthan By-Election: सलूम्बर में भाजपा की शांता मीणा बनीं विधायक, आखिरी राउंड में पिछड़े BAP कैंडिडेट
Rajasthan By-Election: सलूम्बर सीट पर मतगणना शुरु होने के बाद शुरूआती रूझानों को देखते हुए लग रहा था कि ये सीट बीजेपी के खाते से निकलती जा रही है लेकिन ऐसा नही हुआ। आखिरी दो राउंड में पूरी से तस्वीर को ही बदल दिया। बीजेपी के पूर्व विधायक अमृत लाल मीणा ने यहां से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करायी थी। लेकिन उनके निधन होने के बाद यहां पर उपचुनाव हुए।
Rajasthan By-Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सलूम्बर विधानसभा सीट पर बीजेपी का बोलबाला दिखा है। ये सीट बीजेपी के खाते में गई है। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार बीएपी पार्टी के जितेश कुमार कटारा ने बढत बना रखी थी। 20 रांउड तक जितेश कुमार कटारा बीजेपी की शांता देवी से आगे थे, लेकिन आखिरी 2 राउंड में बीजेपी की शांता देवी ने बीएपी के जितेष कटारा को 1285 वोटों से शिकस्त देकर इस सीट को बीजेपी के खाते में डाल दिया।
शुरुआती रुझान दिखे अलग, लेकिन बीजेपी को मिली जीत
इस सीट पर मतगणना शुरु होने के बाद शुरूआती रूझानों को देखते हुए लग रहा था कि ये सीट बीजेपी के खाते से निकलती जा रही है लेकिन ऐसा नही हुआ। आखिरी दो राउंड में पूरी से तस्वीर को ही बदल दिया। बीजेपी के पूर्व विधायक अमृत लाल मीणा ने यहां से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करायी थी। लेकिन उनके निधन होने के बाद यहां पर उपचुनाव हुए।
आपको बता दें, पार्टी ने यहां पर सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को मैदान में उतारा था। 20 राउंड तक लग रहा था कि पार्टी ने भले ही सहानुभूति दिखाई हो, लेकिन वोटर्स की सहानुभूति नही देखी गयी। लेकिन आखिरी दो राउंड के काउंटिंग ने पुरे समीकरण ही चौंज कर दिये और शांता देवी ने 1285 वोटों से अपनी जीत दर्ज करायी। बीजेपी की शांता देवी को 84082 वोट मिले तो वही बीजेपी को टक्कर दे रही बीएपी पार्टी के जितेश कटारा को 83025 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस की रेश्मा मीणा को 26661 वोट मिले।
जीत के बाद लगे जय श्री राम के नारे
बीजेपी की जीत के बाद सलूम्बर में कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत, जयश्री राम के नारे भी लगाये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। बीजेपी की जीत के बाद शांता मीणा ने सभी वोटर्स को जीत की बधाई दी। इस मौके पर बीजेपी के देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि निश्चित जीत का अंतर बहुत कम है। पार्टी इसको लेकर मंथन करेगी और जमीनी स्तर पर काम करेंगी।
बाइट - शांता मीणा, बीजेपी प्रत्याशी
रिपोर्ट- चेतन कुमार