Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: सलूम्बर में BJP की जीत पर राजकुमार रोत बोले सरकारी मशीनरी का हुआ मिसयूज, HC में अपील की कही बात

Rajasthan By-Election: राजकुमार रोत ने कहा कि सलूम्बर विधानसभा सीट पर 22 रांउड में काउंटिग हो रही थी, लगातार बाप पार्टी बढ़त बनाए हुई थी, ऐसे में आखिरी चार राउंड के बाद बाप पार्टी पिछती जा रही थी। ऐसे में कहीं ना कहीं सरकारी मशीनरी का मिसयुज हुआ है। 

This browser does not support the video element.

Rajasthan By-Election: राजस्थान की सलूम्बर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बाद अब बाप पार्टी के राजकुमार रोत ने सरकार को आडे हाथों ले लिया है। राजकुमार रोत ने इस सीट पर बीजेपी की जीत को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने बीजेपी की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी का मिसयूज किया गया है। साथ ही राजकुमार रोत ने सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात भी की।

सलूम्बर सीट पर हार के बाद राजकुमार रोत ने क्या कहा?

राजकुमार रोत ने कहा कि सलूम्बर विधानसभा सीट पर 22 रांउड में काउंटिग हो रही थी, लगातार बाप पार्टी बढ़त बनाए हुई थी, ऐसे में आखिरी चार राउंड के बाद बाप पार्टी पिछती जा रही थी। ऐसे में कहीं ना कहीं सरकारी मशीनरी का मिसयुज हुआ है। 

राजकुमार रोत बोले HC जाना पड़े या SC अपील करेगें 

आगे राजकुमार रोत ने कहा कि इसके लिए उन्हे हाईकोर्ट जाना पड़े या सुप्रीम कोर्ट वो इसको लेकर आगे तक अपील करेंगे। उन्होने कहा कि चौरासी को लेकर बीजेपी सरकार को डर था कि ये सीट उनके खाते में नही आ रही है। इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई जनसभाओं को संबोधित भी किया था। साथ ही कैबिनेट मंत्री ने इस सीट पर बीजेपी की जीत के लिए चौरासी को ही अपना ठिकाना बना दिया था।

आखिरी दो राउंड म जीती बीजेपी

दरअसल, सलूम्बर विधानसभा सीट पर बीजेपी का बोलबाला दिखा है। ये सीट बीजेपी के खाते में गई है। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार बीएपी पार्टी के जितेश कुमार कटारा ने बढत बना रखी थी। 20 रांउड तक जितेश कुमार कटारा बीजेपी की शांता देवी से आगे थे, लेकिन आखिरी 2 राउंड में बीजेपी की शांता देवी ने बीएपी के जितेष कटारा को 1285 वोटों से शिकस्त देकर इस सीट को बीजेपी के खाते में डाल दिया।

बाइट - राजकुमार रोत, सांसद बांसवाडा बाप पार्टी

रिपोर्ट- चेतन कुमार