Rajasthan By-Election Result: राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस की रणनीति फेल, झुंझुनूं में मिली करारी हार
राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी ने झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। राजेंद्र भांपू ने ओला परिवार के गढ़ में सेंध लगाई। जानें, कांग्रेस की हार के कारण और चुनाव परिणामों का पूरा विश्लेषण।
राजस्थान में हुए 7 सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं। चुनावी नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें, झुंझुनूं विधानसभा सीट कांग्रेस का गण मानी जाती थी लेकिन बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भांपू ने ओला परिवार के गढ़ में सेंध लगाते हुए अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने लगभग 45000 वोटो से कांग्रेस को मात दी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला रहे जिन्हें टोटल 47000 वोट मिले। वहीं, राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 38000 वोट हासिल किया। कुल मिलाकर राजेंद्र भांपू ने 2018 में बृजेंद्र ओला के हाथों मिली हार का बदला ले लिया है।
ये भी पढे़ं-
ओला परिवार नही बचा पाया विरासत
कांग्रेस ने इस बार भी झुंझुनूं सीट पर ओला परिवार पर भरोसा जताया था और बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को चुना। बता दें, बृजेंद्र बोला खुद यहां से चार बार विधायक रह चुके हैं। जबकि उनके पिता भी यहां से तीन बार विधायक थे। बृजेंद्र ओला के सांसद बनने पर ये सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में कांग्रेस विधानसभा सीट वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा पायी। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने निर्दलीय मैदान में उतरकर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया।
झुंझुनू सीट पर क्यों हारी कांग्रेस?
कांग्रेस ने भले झुंझुनू सीट से बृजेंद्र ओला के बेटे को टिकट दिया हो लेकिन पार्टी की रणनीति सीट को लेकर बिलकुल जीरो रही। उपचुनाव में सबसे बड़ी बात रही की कोई भी बड़ा नेता प्रचार करने नहीं आया। सचिन पायलट और अशोक गहलोत महाराष्ट्र में बिजी रहे। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस सीट पर प्रचार नहीं किया। अमित ओला को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है। पायलट दौसा गए पर झुंझुनू नहीं आए। जबकि बीजेपी ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, नतीजन बीजेपी ने झुंझनू सीट जीत ली है।