Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Churu News: विशेष बैठक चढ़ी हंगामें की भेंट, सभी प्रस्ताव हुए रद्द, सफाई के मुद्दे पर राजनीति के चलते हुआ हंगामा

Churu News: चुरू में अधिनियम की धारा के हवाले से आयुक्त नगर परिषद अभिलाष सिंह के द्वारा विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें चार एजेंडे रखे गए थे। लेकिन कांग्रेसी पार्षदों के विरोध के बाद व सर्वसम्मति नहीं बनने से सभी चारों एजेंडे निरस्त कर दिए गए। 

This browser does not support the video element.

Churu News: राजस्थान के चूरू में नगर परिषद की विशेष बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जोकि एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, नगर परिषद में समस्याओं को लेकर एक विशेष बैठक रखी गई थी, जो हंगामा की भेंट चढ़ गई।

बैठक में रखे गए चार मुद्दे

चुरू में अधिनियम की धारा के हवाले से आयुक्त नगर परिषद अभिलाष सिंह के द्वारा विशेष बैठक आयोजित की, जिसमें चार एजेंडे रखे गए थे। लेकिन कांग्रेसी पार्षदों के विरोध के बाद व सर्वसम्मति नहीं बनने से सभी चारों एजेंडे निरस्त कर दिए गए। मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा की पार्षदों के प्रार्थना पत्र के बाद नियमों के अनुसार विशेष बैठक का प्रावधान किया गया था, बैठक में एजेंडो के पक्ष में 21 मत मिले, सर्वसम्मिति नहीं बनने से नियमानुसार एजेंडे निरस्त किये गए हैं।

ये भी पढ़ें

सफाई के मुद्दे पर हुई बहस

पूरे मामले को लेकर चूरू विधायक हरलाल सहारण का कहना है कि पिछले 4 वर्षों में नगर परिषद में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, मैडम जयपुर में रहती हैं, वहां से भी मीटिंग को रद्द करवाने के प्रयास किए, अब तीन मुद्दों को छोड़ देते, लेकिन सफाई जैसे मुद्दे पर भी कांग्रेस के पार्षदों व सभापति का राजनीति करना सरासर गलत है, उन्होंने वर्तमान में हटाए जा रहे अतिक्रमण का ठीकरा भी सभापति के सर फोड़ते हुए कहा कि ज़ब प्रस्ताव भेजे गए थे। उसमें गलत माप देने से आमजन को अपने घर घुसने में भी तकलीफ हो रही है, अब जनता की मांग के बाद उसे दुरुस्त करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सभापति बोलीं नियमों की जानकारी नहीं इसलिए करते हैं बेतुकी बातें

सभापति पायल सैनी ने विधायक के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा की विधायक पढ़ाई लिखाई में कच्चे हैं, विधि व नियमों की जानकारी नहीं इसलिए करते हैं बेतुकी बातें, सैनी ने चुटकीयां लेते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र राठौड़ का हवाला देकर कहा कि ज़ब वे विधायक थे तो कम से कम ऐसी बेतुकी बातें तो नहीं करते थे। आपको बता दें, विशेष बैठक में कुल चार एजेंट रखे गए थे। जिनमें घर-घर कचरा संग्रहण,  MRF/ANSW के रखरखाव, खांचा भूमि संबंधी विचाराधीन प्रकरणों पर विचार विमर्श, व परिषद के कबाड की नीलामी करने के थे। बहरहाल चारों ही बिंदुओं को तो बैठक में निरस्त कर दिया है लेकिन सियासी गलियारों में एक बार फिर नगर परिषद चर्चा में जरूर आ गई है।

बाइट- पायल सैनी सभापति, नगर परिषद, चूरू

रिपोर्ट- कौशल शर्मा