Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पर्थ टेस्ट दिखा यशस्वी का यश, केएल ने निभाया साथ, तो 20 साल बाद टीम इंडिया के लिए आया 'खास' पल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 17 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन ही स्थिति बिल्कुल बदल गई और बल्लेबाजी आसान हो गई।

पर्थ टेस्ट दिखा यशस्वी का यश, केएल ने निभाया साथ, तो 20 साल बाद टीम इंडिया के लिए आया 'खास' पल!

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत....क्रिकेट प्रेमियों के लिए विश्व की इन दो शानदार टीमों के बीच भिड़त काफी रोमांचक होती है। पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच इस बात की गवाही भी दे रहा है। के पहले मैच ने ही रोमांच चरम पर पहुंचा दिया है। पहले ही दिन टीम इंडिया 150 पर ऑल आउट हो गई। लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने न सिर्फ पारी को संभाला, साथ ही वो रिकॉर्ड भी हासिल किया, जोकि टीम इंडिया को 20 साल बाद प्राप्त हुआ है।

पर्थ टेस्ट में है खूब सारा रोमांच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 17 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन ही स्थिति बिल्कुल बदल गई और बल्लेबाजी आसान हो गई। जिसका फायदा टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने जमकर उठाया और शानदार शतकीय साझेदारी करके रिकॉर्ड बना डाला।

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ही समेट दिया था और इस तरह 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर क्रीज पर टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतर शुरुआत की। पिच को देखते हुए नई गेंद के सामने धैर्य की जरूरत थी और जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने बिल्कुल ऐसा ही किया। यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अर्धशतक भी जमा दिया। साथ ही राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली।

केएल और जायसवाल ने खत्म किया 20 साल का इंतजार

इस पार्टनरशिप के साथ ही टीम इंडिया का 20 साल का इंतजार भी खत्म हो गया। दरअसल, पूरे 20 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। आपको बता दें, इससे पहले साल 2003 और साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में शतकीय साझेदारियां की थी। मेलबर्न में दोनों ने 141 और सिडनी में 123 रन की साझेदारी हुई थी। इसके बाद भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 71 रन की थी, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई थी। रिपोर्ट लिखने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 161 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 88 रनों के साथ शतक के करीब हैं।