Bahraich में 'बाबा बुलडोजर' के खौफ से खाली हुई दुकानें-मकान, नोटिस चस्पा होते ही अफरातफरी, Watch Video
उत्तर प्रदेश बहराइच हिंसा में हुई हिंसा में मृतक रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हिंसा ने इसके बाद काफी प्रचंड रुप धारण कर लिया था। घटना के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के पैर में गोली मारी है। साथ ही इस एनकाउंटर के बाद 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस एक्शन पर पीड़ित के पिता ने एक्शन की तारीफ की है।
बहराइच के बवालियों पर अब योगी सरकार ने आंखे तरेर ली है, एनकाउंटर के बाद अब बवालियों के घरों पर बुलडोजर चलने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी खबरे हैं कि प्रशासन की ओर से 23 लोगों को घरों-दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी सड़क के बीच से 60 फीट की दूरी पर बने अवैध निर्माण को तीन दिनों के भीतर हटा लें, अगर ऐसा निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद लोगों ने दुकानें-मकान खाली करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें
पुलिस ने किया था एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश बहराइच हिंसा में हुई हिंसा में मृतक रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हिंसा ने इसके बाद काफी प्रचंड रुप धारण कर लिया था। घटना के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के पैर में गोली मारी है। साथ ही इस एनकाउंटर के बाद 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस एक्शन पर पीड़ित के पिता ने एक्शन की तारीफ की है।
पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज समेत पांच को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के पास ये एनकाउंटर हुआ है। इस मुठभेड़ में सरफराज और फहीम घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।