Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND Vs AUS: पूरी तरह से धुल जाएगा गाबा टेस्ट मैच, बाकी चारों दिन की मौसम की रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश!

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि दूसरे दिन मुकाबला आगे बढ़ने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन सिर्फ 08 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना है। 

IND Vs AUS: पूरी तरह से धुल जाएगा गाबा टेस्ट मैच, बाकी चारों दिन की मौसम की रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश!

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का सारा रोमांच बारिश की वजह से किरकिरा होता दिख रहा है। पहले दिन मैच में सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका है। कंगारु टीम के खिलाफ बाकी तीनों टेस्ट मैच टीम इंडिया के आईसीसी टेस्ट मैच के फाइनल के लिहास से बेहद जरुरी है। लेकिन तेज बारिश ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में बारिश को लेकर क्या भविष्यवाणी हुई है, बाकी दिनों में बारिश का मिजाज कैसा रहेगा, चलिए आपको बताते हैं...

कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि दूसरे दिन मुकाबला आगे बढ़ने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन सिर्फ 08 प्रतिशत ही बारिश होने की संभावना है। 

कैसा रहेगा तीसरे दिन का मौसम

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश का साया है। तीसरे दिन की बारिश खेल पर अच्छा-खासा प्रभाव डाल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन बारिश आने के करीब 70 प्रतिशत चांस रहेगा।

कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम

चौथा दिन बारिश को लेकर संदेह जताया गया है कि ये दिन पूरी तरह धुल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन करीब 84 फीसद बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में चौथे दिन बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है।

कैसा रहेगा पांचवें दिन का मौसम

फिर गाबा टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का मौसम भी बेईमान नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांचवें दिन 56 फीसद बारिश आने के आसार हैं। पांचों दिन तेज बारिश देखकर तो यही कहा जा सकता है कि मुकाबला बेनतीजा भी हो सकता है।