'हिटमैन' पर दिग्गजों ने कही हैरान करने वाली बात, किसी ने कहा 'टीम छोड़ देंगे रोहित', तो किसी ने कहा 'कम है आत्मविश्वास'
कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार अपने टेस्ट क्रिकेट में रन न बना पाने के चलते आलोचनाओं का शिकार है। अब दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मैच खेले जा चुके हैं। गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है, जिसके चलते सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया की बैटिंग परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है। कप्तान रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसके चलते वो क्रिटिक्स का भी सामना कर रहे हैं। ऐसे में अब सुनील गावस्कर ने रन और कप्तानी को लेकर बड़ी बात कह दी है।
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार अपने टेस्ट क्रिकेट में रन न बना पाने के चलते आलोचनाओं का शिकार है। अब दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। सुनील गावस्कर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि रोहित को अगले दो मैचों में खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर वह रन नहीं बना पाए, तो मुझे विश्वास है कि वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे। वह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद समर्पित हैं और टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे।"
रोहित शर्मा को लेकर चेतेश्वर पुजारा और दिनेश कार्तिक ने क्या कहा
कप्तान रोहित की फॉर्म लगातार टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गजों ने भी रोहित को लेकर अपनी राय सामने रखी है। चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि रोहित की समस्या स्टंप लाइन पर गेंदों से जुड़ी है। चेतेश्वर पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "स्टंप लाइन की गेंदें उन्हें बार-बार परेशान कर रही हैं। वह लगातार एलबीडब्ल्यू और बोल्ड हो रहे हैं, जो उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई है।"
साथ ही दिनेश कार्तिक का कहना है कि रोहित की गिरती फॉर्म का कारण उनकी आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। कार्तिक ने क्रिकबज़ से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा 17 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी तकनीक पर सवाल उठाना गलत होगा। हालांकि, उन्हें इस समय आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए खुद को साबित करना होगा। रोहित को अपने खेल को लेकर आत्मविश्वास दिखाना होगा और क्रीज पर टिकने की कोशिश करनी होगी। टीम इंडिया को इस समय एक मानसिक रूप से मजबूत रोहित शर्मा की जरूरत है। अगर वह ठान लें, तो अपनी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।