Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

R अश्विन ने संन्यास से पहले की थी इन दो लोगों से दिल की बात, सामने आया 'विस्फोटक' सच

संन्यास लेते वक्त अश्विन ने रोहित के पास बैठकर अपने करियर पर अपने दिल की बात कही. इस दौरान अश्विन ने अपने साथ टेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को याद किया. साथ ही कहा कि वो भरे दिल के साथ इस फैसले को ले रहे हैं.अश्विन ने कहा कि वो ये फैसला टीम इंडिया की बेहतरी के लिए ले रहे हैं. ताकि उनके बाद अब किसी बेहतर खिलाड़ी को मौका मिल सके और टीम इंडिया के लिए बेहतर हो सके. 

R अश्विन ने संन्यास से पहले की थी इन दो लोगों से दिल की बात, सामने आया 'विस्फोटक' सच

क्रिकेट जगत के फैंस के लिए एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे अब इंटरनेशनल क्रिकेट में फैंस को नजर नहीं आएंगे. अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के बाद जैसे ही ये घोषणा की. हर किसी का दिल भर आया. जिस वक्त अश्विन विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठकर इस विषय पर बात कर रहे थे. उस वक्त भी अश्विन की आंखें भरी हुई थीं. भारत के लिए मैदान पर अश्विन का अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है. वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अपने दम पर अश्विन ने ना जाने कितने मैचों को जिताया था. केवल लाल गेंद से ही नहीं बल्कि अश्विन का वनडे क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इसके साथ ही एक महान स्पिनर का करियर खत्म हो गया लेकिन इसी के साथ अश्विन के उस बयान की चर्चा हो रही है. जिसकी तारीफ हो रही है. साथ ही अश्विन के संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने भी दिल जीतने वाली बात कही है. तो चलिए आपको दोनों के बयान के बारे में बताते हैं. 

भरे दिल से अश्विन ने लिया फैसला

दरअसल संन्यास लेते वक्त अश्विन ने रोहित के पास बैठकर अपने करियर पर अपने दिल की बात कही. इस दौरान अश्विन ने अपने साथ टेस्ट क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को याद किया. साथ ही कहा कि वो भरे दिल के साथ इस फैसले को ले रहे हैं. साथ ही अश्विन ने कहा कि वो ये फैसला टीम इंडिया की बेहतरी के लिए ले रहे हैं. ताकि उनके बाद अब किसी बेहतर खिलाड़ी को मौका मिल सके और टीम इंडिया के लिए बेहतर हो सके. 

ये भी पढ़ें रविचंद्रन अश्विन संयास: खास है अश्विन की लव स्टोरी, पत्नी ने बताया कैसे 10 साल इंतजार के बाद गेंदबाज ने किया था प्रपोज

अश्विन के फैसले की हो रही तारीफ

अश्विन के इस बयान की इस वक्त जमकर तारीफ हो रही है कि और कहा जा रहा है कि अश्विन ने सही वक्त पर ये फैसला लेकर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है. क्योंकि कई खिलाड़ी टीम से ज्यादा अपने करियर के बारे में सोचते हैं. खराब प्रदर्शन के बाद भी वो खिलाड़ी टीम के ऊपर बोझ बने रहते हैं. जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ता है लेकिन अश्विन को जब लगा कि उनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है. तो उन्होने बिना कोई देर किए संन्यास का फैसला लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. 

अश्विन के योगदान को नहीं भूल सकते- रोहित

अश्विन के संन्यास के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. अश्विन ने टीम इंडिया के लिए सालों तक बेहतर प्रदर्शन करके कई मैच जिताए हैं. तो उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है. रोहित ने कहा कि एक खिलाड़ी के फैसले का हम सभी को सम्मान करना चाहिए. 

बीच सीरीज अश्विन ने क्यों लिया ये फैसला?

जाहिर तौर पर अश्विन के इस फैसले से वैसे तो हर कई हैरान है कि आखिर ये फैसला अश्विन ने बीच सीरीज में क्यों लिया. उसके पीछे की क्या वजह रही. किस बात से मजबूर होकर अश्विन ने ये फैसला किया. अश्विन ने जिस तरह के कारनामे टीम इंडिया के लिए किए थे. उनकी वजह से अब टीम इंडिया उनकी जगह को जरूर मिस करने वाली है. साथ ही एक सवाल भी है कि उनकी जगह जो भी खिलाड़ी लेगा. क्या वो उस तरह का प्रदर्शन कर पाएगा.

विराट, गौतम, रोहित को पहले ही बता चुके थे

खबर ये भी है कि अश्विन ने अपने इस पैसले से पहले विराट कोहली, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा से बात की थी. इन लोगों को अश्विन ने अपने इस फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. आपको बता दें कि अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 537 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 3503 रन भी बनाए हैं. अश्विन का वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन भारत का यह सितारा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएगा.