Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रिटायरमेंट के बाद अपनी कॉल हिस्ट्री दिखाकर रविचंद्रन अश्विन क्यों बोले 'मुझे दिल का दौरा पड़ जाता'

रविचंद्रन अश्विन को संन्यास के बाद उनके पिता ने कॉल किया। इसके साथ ही उन्हें सचिन तेंदुलकर और कपिलदेव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के फोन भी आए। अश्विन को कपिल ने व्हाट्सएप कॉल किया। अब रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेने के बाद सचिन और कपिल जैसे रिटायर क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

रिटायरमेंट के बाद अपनी कॉल हिस्ट्री दिखाकर रविचंद्रन अश्विन क्यों बोले 'मुझे दिल का दौरा पड़ जाता'

रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संयास का ऐलान किया। फिर जब वो भारत वापस लौटे, तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कॉल हिस्ट्री शेयर की है और साथ ही कहा कि उन्हें अपनी कॉल हिस्ट्री देखकर हार्ट अटैक आ गया। रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों कहा, चलिए जानते हैं...

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कॉल हिस्ट्री देखकर क्या कहा

रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन, संन्यास के बाद ऐसा क्या हुआ जिसके चलते अश्विन ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता। अश्विन ने ऐसा अपनी कॉल हिस्ट्री को देखकर कहा है। उन्होंने अपनी उस कॉल हिस्ट्री को दुनिया के सामने भी रखा है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन को संन्यास के बाद अपनी कॉल हिस्ट्री में जिस चीज ने चौंकाया, वो रहा दिग्गजों का उन्हें आया कॉल।

रविचंद्रन अश्विन को संन्यास के बाद उनके पिता ने कॉल किया। इसके साथ ही उन्हें सचिन तेंदुलकर और कपिलदेव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के फोन भी आए। अश्विन को कपिल ने व्हाट्सएप कॉल किया। अब रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेने के बाद सचिन और कपिल जैसे रिटायर क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

अश्विन को नहीं था रिटायरमेंट के बाद इस बात का अंदाजा

रविचंद्रन अश्विन ने अपनी कॉल हिस्ट्री को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। जहां उन्होंने लिखा- अगर कोई मुझे 25 साल पहले ये कहता कि मेरे पास स्मार्टफोन है, जिसका कॉल लॉग मेरे करियर के आखिरी दिन पर ऐसा दिखने वाला है, तो तब मुझे हार्ट अटैक आ जाा। मैं इसके लिए सचिन और कपिल पाजी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपको बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल करियर में 765 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अश्विन ने सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल किया। गाबा में खेले तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया।