बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई ने सुनाया दुखड़ा, पत्नी निकिता और जज की खोल दी पोल
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। अतुल ने सुसाइड करने से पहले वीडियो शेयर कर पत्नी निकिता और जज रीता कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप लगाए थे।
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और उसकी नई परतें खुलती जा रही हैं। अतुल ने अपनी आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अतुल सुभाष के भाई ने लगाए आरोप
इस मामले पर अतुल के भाई विकास ने कहा कि उनको न्याय दिया जाना चाहिए और ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे पुरुषों को भी न्याय मिल सके। इसके अलावा उन्होंने अतुल द्वारा जज पर लगाए आरोपों के बारे में कहा कि यदि न्याय देने वाले ही भ्रष्टाचार होंगे, तो लोगों को न्याय से विश्वास खत्म हो जाएगा।
अतुल के परिवार ने दुख व्यक्त करते हुए बताया था कि एक सुनवाई के दौरान निकिता ने कई अपमानजनक बातें कीं, जिससे अतुल को काफी बड़ा झटका लगा था। इन बातों पर जज के हंसने से उसका दुख और भी बढ़ा गया था।
सीए पंकज ज्योति ने समझौता कराने की थी कोशिश
समस्तीपुर की चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति ने अतुल और निकिता के रिश्ते को ठीक करने का प्रयास किया था। बता दें कि निकिता बिहार के बक्सर की रहने वाली हैं और ज्योति से उनेक ही परिवार के किसी सदस्य ने बात की थी और इस मामले को सुलझाने को कहा था। उनके ही घर पर अतुल और निकिता के परिवार वाले मिले थे, और दोनों की शादी को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन दोनों ही इस रिश्ते से परेशान आ चुके थे इसलिए उनका मामला सुलझ नहीं पाया था।
इसके बाद निकिता और उसका परिवार 22 लाख लेने के बाद केस को वापस लेने पर राजी हो गया था। लेकिन दोनों के बीच में विश्वास नहीं होने के कारण ये समझौता नहीं हो पाया। इसके ठीक 3 साल बाद अतुल ने सुसाइड कर लिया।