Lawrence Gang का 'वो' सिंडिकेट मेंबर जिसने रचाई Lady Don से दोबारा शादी, Anand Pal Singh से है ये कनेक्शन !
जब गुड़गांव पुलिस एक शातिर अपराधी को फरीदाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी तभी रास्ते में कुछ लोग आए और कोर्ट से लौटते वक्त अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए, ये वारदात लॉरेंस गैंग के सिंडिकेट मेंबर ने रची थी, जिसने हाल ही में लेडी डॉन से शादी रचाई थी.
12 मार्च 2024, वो तारीख जो जुर्म के इतिहास में एक खास वजह से दर्ज हो गई, क्योंकि शायद ये पहली बार हुआ जब जेल में बंद गैंगस्टर ने एक लेडी डॉन से शादी रचाई वो भी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस क्रिमिनल कपल ने दिल्ली के द्वारका में बने संतोष पैलेस में शादी के सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. इस शादी में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पुलिस के साथ-साथ सेंट्रल एजेंसियों की नजरें गढ़ी रहीं, इतना ही नहीं जहां शादी होनी थी उस पैलेस को भी दिल्ली पुलिस ने पहले ही 'अभेद किले' में तब्दील कर दिया था. खबरों की मानें तो शादी में हाईटेक हथियार रखने वाले SWAT कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती रही.
क्रिमिनल दूल्हा-दुल्हन ने रचाई एक-दूसरे से शादी
बता दें ये क्रिमिनल दूल्हा कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर काला जठेड़ी था जिस पर संगीन गुनाहों के करीब 40 मामले दर्ज है और उसने जिस दुल्हन के साथ 7 जन्मों का साथ देने के फेर लिए उस पर 19 केसेज लदे हुए है. बता दें दिल्ली के फेमस गैंगस्टर काला जठेड़ी कोई मामूली अपराधी नहीं है बल्कि वो शख्स है जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.
गुड़गांव में एक अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाया
दरअसल ये वाक्या है 2 फरवरी 2020 का जब गुड़गांव पुलिस एक शातिर अपराधी को फरीदाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी तभी रास्ते में कुछ लोग आए और कोर्ट से लौटते वक्त अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए, जिसके बाद दिल्ली-NCR में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ये क्राइम करने वाला कोई मामूली अपराधी नहीं बल्कि क्राइम वर्ल्ड का बड़ा बदमाश था. जिस पर लॉरेंस विश्नोई का हाथ था. जिसने हाल ही में कुछ दिन पहले अपनी ड्रीम गर्ल अनुराधा चौधरी से शादी रचाई है. जो कोई मामूली लड़की नहीं बल्कि नामी लेडी डॉन है.
तीन साल पहले हो चुकी है हरिद्वार में दोनों की शादी
बताया जाता है कि काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की लव स्टोरी की शुरुआत करीब तीन साल पहले तब हुई थी जब दोनों अलग-अलग जुर्म में वॉन्टेड थे और काफी समय तक फरार चल रहे थे. फरारी काटते वक्त ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और हरिद्वार में शादी रचा ली, लेकिन इसे घरवालों ने नहीं माना, जिसके बाद दोबारा काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी शादी का फैसला किया. शादी के बाद अनुराधा चौधरी ने इस बात को भी कहा कि वो और काला जठेड़ी दोनों जुर्म की दुनिया छोड़ कर एक नई शुरुआत करना चाहते हैं.
LLB की पढ़ाई कर दिलाएंगी काला जठेड़ी को न्याय
बता दें अनुराधा चौधरी पहले ही बहुत पढ़ी लिखी है और वो LLB की पढ़ाई भी कर रही है कहा जाता है वो लॉयर बनकर उसकी वकालत को करना चाहती है. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो काला जठेड़ी लॉरेंस के गैंग का सिंडिकेट मेंबर है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 30 से ज्यादा मामले दर्ज है. इनमें हत्या, फिरौती, रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल है, कहा तो ये भी जाता है कि अनुराधा चौधरी और राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह के बीच कुछ खास कनेक्शन भी था.