Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Bigg Boss 18 Double Elimination: मुस्कान बामने के बाद नायरा बनर्जी भी हुईं घर से बाहर! टूटा विनर बनने का सपना

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar elimination: बिग बॉस 18 के तीसरे हफ्ते में घर में डबल एलिमिनेशन हुआ है। इस एलिमिनेशन से घरवालों की नींद गायब हो गई है। खबर है कि मुस्कान बामने  के बेघर होने के बाद अब नायरा बनर्जी भी शो से बाहर हो चुकी हैं।

Bigg Boss 18 Double Elimination: मुस्कान बामने के बाद नायरा बनर्जी भी हुईं घर से बाहर! टूटा विनर बनने का सपना

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar elimination:  सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के नए एपिसोड पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि मेकर्स ने कहानी में एक नया मोड़ जोड़ दिया है। बिग बॉस वीकेंड का वार एलिमिनेशन में डबल एलिमिनेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।  
बता दें कि पहले ही बिग बॉस के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात का हिंट दिया था कि इस बार घर में डबल एलिमिनेशन होने वाला है। शो एक नहीं दो सदस्यों के सफर इसी वीकेंड वार में खत्म हो जाएगा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शो के तीसरे हफ्ते  में पांच कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए थे। मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और विवियन डीसेना का नाम शामिल था।  

अब 'बिग बॉस तक' की अपडेट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में में डबल एलिमिनेशन हुआ है।  मुस्कान बामने के घर से बाहर होने के बाद अब नायरा बनर्जी को भी डबल एलिमिनेशन में घर से बेघर हो चुकी  हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी जानकारी सामने नहीं आई है। मगर कहा जा रहा है कि नायरा बनर्जी डेंजर जोन में है। वह 400 जोड़ी कपड़ों के साथ इस शो में आई थीं। मुस्कान के बाहर होते ही वह उनके बाहर निकलने का खतरा बढ़ गया है। 

'Bigg Boss 18': अविनाश पर सलमान खान ने खोया आपा, कहा 'आप खुद अपना विनाश कर दोगे' 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। घर में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन मेहमान बनकर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम 3' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे, जिसमें सलमान के चुलबुल पांडे का कैमियो किया है। वहीं शो में अजय घरवालों के बीच जा कर उनके साथ मस्ती करेंगे और उन्हें एक जबरजस्त टास्क देंगे।