Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

'Bigg Boss 18': अविनाश पर सलमान खान ने खोया आपा, कहा 'आप खुद अपना विनाश कर दोगे'

'बिग बॉस 18' का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान घर वालों के बीच पहुंचकर उनकी क्लास लगाने वाले हैं। वहीं अविनाश मिश्रा को नसीहत देने के साथ उन्हें खूब फटकारेंगे। 

'Bigg Boss 18': अविनाश पर सलमान खान ने खोया आपा, कहा 'आप खुद अपना विनाश कर दोगे'

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Elimination Update: 'बिग बॉस 18' का वीकेंड का वार इस बार धमाकेदार होगा। सलमान खान अविनाश मिश्रा को नसीहत देते नजर आएंगे। उन्हें समझाएंगे कि अपना बर्ताव सुधारें। तल्ख लहजे में कहेंगे 'आपका नाम अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर दोगे'। रियलिटी शो बिग बॉस 18 के आगामी एपिसोड के प्रोमो में सलमान को अविनाश के रवैये पर आपा खोते हुए देखा जा सकता है।

जरी हुए प्रोमो  में सलमान अविनाश से पूछते है कि "आप क्या इस घर के भगवान हैं?" स्पष्ट और असभ्य होने के बीच एक पतली रेखा होती है, आपने उस रेखा को पार कर लिया है। नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर लेंगे..विनाश..खत्म...।

सलमान कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा से भी बात करेंगे। वह अच्छे संबंधों से दूर भागने की उनकी आदत की ओर इशारा करते नजर आएंगे। सलमान को यह कहते हुए सुना जाएगा कि आपकी लाइफ में दुख भी है कि बाहर आप परिवार जोड़ नहीं पाए और यहां भी आप परिवार जोड़ नहीं पा रहे। करणवीर मेहरा से कहा आप जो कोने-कोने में कर रहे हो मैं कहता हूं कि ये आप खुले में करो।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'सिंघम 3' की टीम आएगी घर

इस एपिसोड में ग्लैमर का तड़का भी लगेगा। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन शो में मेहमान बनकर नजर आएंगे। वह अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम 3' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे, जिसमें सलमान के चुलबुल पांडे का कैमियो भी है। उनके साथ फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी भी होंगे।

'सिंघम अगेन', कॉप यूनिवर्स में पांचवीं एंट्री और सीरीज की तीसरी फिल्म है। जिसे हिंदू महाकाव्य 'रामायण' की कहानी से प्रेरित बताया जा रहा है। अजय देवगन भगवान राम के आधुनिक अवतार की भूमिका में हैं, जबकि टाइगर श्रॉफ फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।

रणवीर सिंह भगवान हनुमान बने हैं, फिल्म में अक्षय कुमार का पात्र जटायु से प्रेरित है तो अर्जुन कपूर राक्षसराज रावण का किरदार निभाएंगे। 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से सीधी टक्कर होगी।