बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सो नहीं पा रहे हैं सलमान खान, जीशान ने किया खुलासा, कहा- हर रात करते हैं फोन
Salman Khan Sad After Baba Siddiqui Death: सलमान खान अपने सबसे खास दोस्त को खो देने के बाद सदमे में हैं। वह उनके निधन को नहीं भूल पा रहे हैं। बता दें कि जब से एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का निधन हुआ है तब से सलमान उनके परिवार के साथ खड़े हैं।
Salman Khan Sad After Baba Siddiqui Death: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया कि सलमान भाई पिता की मौत के बाद से सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम है। वह उनके पिता के निधन के बाद काफी दुखी हैं। वह बाबा सिद्दीकी के निधन को नहीं भूल पा रहे हैं। इसके साथ ही वह परिवार की हर छोटी बड़ी बात में शामिल हैं।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान उनके पिता के निधन से कितने दुखी हैं। वह मुसीबत के वक्त उनके परिवार के लिए हमेशा खड़े रहे। जीशान का कहना है कि बाबा बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से हर रोज सलमान खान जीशान से बात करते हैं। जीशान ने आगे खुलासा किया कि वह उनके परिवार को लेकर इतने दुखी हैं कि वह सो नहीं पा रहे थे। वह सबसे पहले व्यक्ति थे जो उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे और पिता के अंतिम संस्कार में भी एक्टर शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि जब से बाबा सिद्दीकी का निधन हुआ है तब से सलमान खान की सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी गई है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी तगड़ी सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है, लेकिन इसके बाद भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को धमकी दे रहा है। बीते दिनों ही ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स ऐप पर एक धमकी भरा मैसेज आया था इसी के साथ ही 5 करोड़ रुपये की डिमांड भी की गई थी। इस मैसेज को भेजने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का हिस्सा बताया था।
Karan Arjun: 30 साल बाद सच साबित हुई 'राखी' की भविष्यवाणी, सलमान खान ने भी किया कंफर्म
इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप के सदस्य कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। अप्रैल के महीने में तो समलान खान के घर के बाहर लॉरेंस बिश्नोई ने जमकर फायरिंग करवाई थी। इसी के साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा था कि सलमान खान माफी मांग लें, नहीं तो अंदाज अच्छा नहीं होगा। इस हादसे के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकियां देनी नहीं छोड़ी हैं।