इस खास पहचान के चलते थाईलैंड ने Sonu Sood को बनाया ब्रांड एंबेसडर और टूरिज्म एडवाइजर
सोनू सूद ने महामारी के दिनों में उन्होंने अनगिनत लोगों की हर मुमकिन कोशिश से मदद की थी। सोनू सूद सेल्फ मेड मैन कहे जाते हैं। उन्होंने अपने परिवार संग पहली विदेश यात्रा थाईलैंड में की थी। अब थाइलैंड सरकार ने उन्हें थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। सोनू सूद ने खुद बताया कि फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी।
सिनेमा के पर्दे पर विलेन.....लेकिन असल जिंदगी में हीरो.....कोविड-19 के दिनों में जब पूरी दुनिया ही घर के अंदर सेफ रहना चाह रही है। पैसे की तंगी और गरीबी से परेशान लोगों के पास सरकार चाहकर भी मदद नहीं पहुंचा पा रही थी। उस समय सिनेमा के पर्दे पर खुद को विलेन दिखाने वाले एक असली हीरो ने सभी का दिल जीता था और आज एक बार फिर से उन्होंने सभी को गर्व का मौका दिया है। जी हां...यहां हम सोनू सूद की बात कर रहे हैं...
जहां की थी पहली विदेश यात्रा, वहीं के बने ब्रांड एबेसडर
सोनू सूद को लोग मसीहा भी कहते हैं। महामारी के दिनों में उन्होंने अनगिनत लोगों की हर मुमकिन कोशिश से मदद की थी। सोनू सूद सेल्फ मेड मैन कहे जाते हैं। उन्होंने अपने परिवार संग पहली विदेश यात्रा थाईलैंड में की थी। अब थाइलैंड सरकार ने उन्हें थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है। सोनू सूद ने खुद बताया कि फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी। उन्होंने लिखा कि मेरा पहला इंटरनेशनल ट्रिप मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में था और अपनी नई भूमिका को लेकर खासा एक्साइटेड हूं। खुश हूं कि इस देश के रोमांचकरी लोकेशन्स और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सलाह देने का मौका मिला है।
थाईलैंड ने सोनू सूद को क्यों बनाता ब्रैंड एबेसडर?
View this post on Instagram
सोनू सूद ने कोरोना महामारी के समय हर मुमकिन कोशिश से लाखों बेघर लोगों की मदद की थी। जानकारी के मुताबिक, उनके परोपकारी कामों की वजह से दुनिया भर में उनकी एक अलग पहचान बनी है। इसीलिए थाईलैंड की मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने उन्हें ऑनरेरी टूरिज्म एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया। साथ ही उन्हें इसका स्पेशल सर्टिफिकेट भी दिया है। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में चुने जाने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं।
सोनू सूद बनेंगे भारत और थाईलैंड के बीच एक पुल
सोनू सूद ने इस नई जिम्मेदारी है जिसके लिए वे बेहद खुश और एक्साइटेड है। अब सोनू भारत से थाईलैंड आने वाले टूरिस्ट्स के लिए एक पुल का काम करेंगे। उन्हें इसके लिए एक स्पेशल सर्टिफिकेट भी मिला है। सोनू सूद थाईलैंड के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर सलाह देंगे और पब्लिक रिलेशन इफॉर्ट्स को देखएंगे, ताकि भारतीय पर्यटक इस देश की खूबसूरती देख सकें।