क्यों काबू में नहीं आती ये बीमारी?, हर साल लाखों लोग आते हैं इसकी चपेट में...
हर साल डेंगू के मामले आते हैं और लोगों को इसके प्रति बड़े पैमाने पर जागरूक भी किया जाता है, तो फिर डेंगू पर काबू क्यों नहीं पाया जा रहा है? यह एक बड़ा सवाल है।
देश के कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया था। देश की राजधानी दिल्ली में भी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल अब तक 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। डेंगू के मामले हर साल आते हैं। इस बार लंबे मानसून के कारण बीमारी का खतरा और भी ज्यादा है। पिछले साल भी डेंगू के मामले और मौतें ज्यादा हुई थीं, लेकिन फिर भी बीमारी पर काबू नहीं पाया जा सका।
यह भी पढ़िए- महंगे मॉस्किटो लिक्विड की जरूरत नहीं ! मच्छर भगाने में ये उपाय आएंगे काम
जब हर साल डेंगू के मामले आते हैं और लोगों को इसके प्रति बड़े पैमाने पर जागरूक भी किया जाता है, तो फिर डेंगू पर काबू क्यों नहीं पाया जा रहा है? यह एक बड़ा सवाल है। इसका जवाब जानने के लिए हमने विशेषज्ञों से बात की है। एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन कुमार का कहना है कि बारिश के मौसम के बाद डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं। इसका कारण यह है कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। लेकिन उचित जल निकासी न होने के कारण मच्छर ठहरे हुए पानी में पनपते हैं और यही मच्छर डेंगू का कारण बनते हैं। डॉ. रमन कुमार के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक से तैयार करना। शहरों और ग्रामीण इलाकों में ड्रेनेज और सीवर सिस्टम को दुरुस्त रखें। ताकि पानी का जमाव न हो और डेंगू को रोका जा सके।
डॉ. रमन का कहना है कि ड्रेनेज का कोई ठोस समाधान न होने की वजह से हर साल डेंगू के मामले सामने आते हैं। कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां महीनों तक पानी जमा रहता है। ऐसे में इस ओर ध्यान देना जरूरी है। अगर पानी का जमाव रुक जाए तो डेंगू पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।
जागरूकता बढ़ाने की जरूरत
डेंगू को लेकर लोग जागरूक जरूर हैं, लेकिन फिर भी कुछ मामलों में लापरवाही बरती जाती है। जब सर्वे किया जाता है तो कई घरों में डेंगू के लार्वा मिलते हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग डेंगू को लेकर सतर्क रहें और घर के अंदर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। क्योंकि डेंगू के मच्छर बहुत कम पानी में भी पनपते हैं। इसलिए कूलर, गमले या प्लास्टिक की बोतलों में पानी जमा न होने दें।