जयपुर अग्निकांड पर किरोड़ी लाल मीणा की 5 नसीहतें, राज्यवर्धन राठौड़ ने भी रोड मैप का किया समर्थन, सरकार से करेंगे अपील!
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी जयपुर अग्निकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी घटनाओं को रोकने के लिए रोड मैप बनाने पर जोर दिया है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं।
साल 2024 कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 दिंसबर यानी कि शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने पूरे देश की आंखे नम कर दी है। जयपुर में इस हादसे से लोग प्रभावित हैं, तो माना जा रहा है कि इस अग्निकांड को सालों तक याद रखा जाएगा। हादसे के बाद सरकार ने आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है, लेकिन लोगों को इस हादसे के बाद सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम का इंतजार है। ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की हानि से बचा जा सके। इसी क्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने भविष्य में हादसों से बचने के लिए कुछ नसीहते दी हैं, तो सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी अपनी बात सामने रखी है।
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दी ये 5 नसीहतें
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग की हृदयविदारक घटना के बाद एस.एम.एस अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) December 20, 2024
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। pic.twitter.com/CwYiSj3fYG
जयपुर अग्निकांड को लेकर सरकार ने जांंच के आदेश दे दिए हैं। जांच में पता लगाया जाएगा कि घटना के लिए असल जिम्मेदार कौन है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि यहां नियमों को तोड़ने और इस तरह के हादसे को भांपने में बड़ी चूक हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं इस तरह की चूक भविष्य में न हो कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने 5 नसीहतें दी है।
1. ऐसी भीषण घटनाओं को रोकने के लिए एक्सपर्ट कमिटी बनाने की बात कही है।
2. एक्सपर्ट कमिटी की सुझाव से रोड मैप बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
3. LPG और CNG गैस के सिलेंडरों से लदे वाहनों के लिए नियम बनाने जाने चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए की ऐसी घटना न हों।
4. सरकार इन गैस गोदाम के लिए एक अलग जोन भी बना सकती है, जिससे संभावित खतरे को टाला जा सकता है।
5. ओवर स्पीडिंग को लेकर नियमों का सख्ती से पालन करवाने में सख्ती बरतनी चाहिए।
राज्यवर्धन राठौड़ ने भी कही रोड मैप की बात
आज, जयपुर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से भेंट की और उनका कुशल-क्षेम जाना। साथ ही संबंधित अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से बातचीत कर सभी घायलों के स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध… pic.twitter.com/v2kE1hfWuK
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 20, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी जयपुर अग्निकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी घटनाओं को रोकने के लिए रोड मैप बनाने पर जोर दिया है। राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ओवर स्पीडिंग के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और पुलिस को इस तरह की घटनाओं के बारे में सोचना चाहिए कि ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं। ओवर स्पीडिंग के मामले नहीं हों, इसके लिए दोनों विभाग को प्रयास करने चाहिए।
क्या है जयपुर अग्निकांड
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 दिसंबर की सुबह एक LPG से भड़ा टैंकर ट्रक सड़क पर यूटर्न ले रहा था। जिससे एक ट्रक आकर टकराई। इस हादसे से गैस टैंकर से एलपीजी लीक हो गई। कुछ ही सेकेंड में 18 से 20 टन गैस लीक हो गई, जिसने आग पकड़ ली। फिर एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसने आसपास के 500 मीटर के एरिया में 30-35 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। अब तक 11 की मौत की खबर सामने आ चुकी है और 43 लोग घायल हैं।