चित्तौड़गढ़ में वन रेंज टीम ने मारा छापा, बरामद की लाखों की लकड़ी, फिर बताया इस इलाके में पैंथरों का भी मूवमेंट !
चित्तौड़गढ़ जिले में वन क्षेत्र से लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ वन रेंज की टीम ने शनिवार देर रात्रि घटियावली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जप्त करते हुए इस मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है, जहां वन रेंज की टीम ने शनिवार को 6 टन लकड़ी को पकड़ा है। चित्तौड़गढ़ वन क्षेत्र के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वन विभाग की टीम लगातार लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। साथ ही टीम ने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह की घटनाओं की जानकारी बिना डर से टीम तक पहुंचाए।
लकड़ी की तस्करी को वन रेंज की टीम ने रोका
चित्तौड़गढ़ जिले में वन क्षेत्र से लगातार खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ वन रेंज की टीम ने शनिवार देर रात्रि घटियावली क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जप्त करते हुए इस मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तस्करी के काम में आने वाले चार वाहनों को भी जप्त किया है l इसके बारे में जानकारी देते क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ वन क्षेत्र में लगातार खेर की लकड़ी की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसमें लगातार वन विभाग की टीम की ओर से निगरानी की जा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर जप्त की लाखों की लकड़ी
क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उपवन संरक्षक के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात्रि घटियावली वन क्षेत्र में खैर के पेड़ों को काटते हुए तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा है। इसके अलावा मौक़े से कटी हुई 6 टन से अधिक खैर की लकड़ी जप्त की गई है। जिसकी बाजार में करीब दस लाख रूपये क़ीमत बताई जा रही है। वहीं, मौके से एस्कॉर्टिंग में काम आने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी, खैर की लकड़ी भरे हुआ एक ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिलें, एक पीली बत्ती, एक तलवार जप्त किए गए हैं, उन्होंने बताया कि तीनों ही आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया इस कार्रवाई की निगरानी के दौरान दो बार नर और मादा पैंथरों का मूवमेंट भी देखने को मिला।
बाइट- राजेंद्र कुमार शर्मा (क्षेत्रीय वन अधिकारी चित्तौड़गढ़)
रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी