पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
सिरोही में कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को झूठे वादों और अधूरी योजनाओं पर घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है।
राजस्थान में कांग्रेस लगातार गृह मंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी का लगातार विरोध कर रही है। इसी विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सिरोही शहर के अंबेडकर सर्किल से जिला कलक्ट्रेट तक अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला, इसके लिए पहले ही प्रेसवार्ता की गई थी जिसमें कहा गया कि बाबा साहब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कैला देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को बस ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत और कई घायल
प्रेसवार्ता में वैभव गहलोत ने कही ये बात
इस प्रेसवार्ता में सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने इस मामले पर कहा कि भाजपा ने पहले बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाए। इस सरकार के राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बहुत खराब हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि इस सिरोही बस स्टैंड के जीर्णोद्धार करने की बात सरकार काफी लंबे समय से कर रही थी, जिसका बजट पहले ही 2023-24 में स्वीकृत कर लिया गया था। लेकिन रोडवेज के पास तंत्र नहीं होने के कारण निविदा बनने में काफी समय लग गया और अब सरकार दिखावे के लिए वाह-वाही लूट रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा कि माउंट आबू में सालगांव सिंचाई परियोजना को पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकृत किया था, लेकिन अब भाजपा ने उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया है और उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार में जो काम स्वीकृत किए गए थे, वो भाजपा सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई है।
संगीता बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रभारी संगीता बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल सरकार ने हर गांव में 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया था, लेकिन एक ट्रांसफॉर्मर तक नहीं बदला गया है। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से नौकरियां देने का भी वादा किया था जो अब झूठे साबित हो रहे हैं।