Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur Ka Mausam: शीतलहर से मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, फतेहपुर में शून्य के नीचे लुढ़का पारा

Jaipur Weather Forecast 17 December 2024: राजस्थान में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। फतेहपुर का तापमान -0.1 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे पानी तक जमने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चूरू, भीलवाड़ा, सीकर समेत कई स्थानों पर तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। 

Jaipur Ka Mausam: शीतलहर से मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, फतेहपुर में शून्य के नीचे लुढ़का पारा

राजस्थान में उत्तर भारत से आने वाली हवाओं के कारण सर्दी बढ़ती जा रही है और लोग ठंड से कांप रहे हैँ। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों का पारा माइनस में है। फतेहपुर का न्यूनतम पारा माइनस में है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में रखा पानी जम रहा है और लोगों को गलन वाली सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

इस शहर में पारा पहुंचा माइनस डिग्री

तो वहीं कई शहरों में शीतलहर का भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री और फतेहपुर का सबसे न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

किस जगह में रहा कितना पारा

बता दें कि राज्य के कई शहरों में पारा 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। बीते सोमवार को चूरू का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, भीलवाड़ा 2.2 डिग्री सीकर 2.7 डिग्री, पिलानी 2.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 3.7 डिग्री, अलवर 4 डिग्री, भीलवाड़ा 2.2 डिग्री, डबोक 4.6 डिग्री, माउंट आबू 2 डिग्री, सिरोही 4.9 डिग्री और करौली का तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

शहरों में दिखा शीतलहर का प्रकोप  

तो वहीं शीतलहर ने सर्दी में और इजाफा कर दिया है, कई शहरों में इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह वाहनों पर सफेद चादर ढक जाती है और बाहर रखा पानी भी जम रहा है। बाहर खड़े लोगों आग के आसपास ही खड़े नजर आते हैं और कई लोग घरों में रजाई में दुबके हुए हैं।