Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Khatu Shyam Mandir: नए साल में दिल्ली-कोलकाता के फूलों से होगा श्रृंगार, 24 घंटे खुलेंगे खाटू श्याम मंदिर के पट

Khatu Shyam Mandir: श्याम मंदिर कमेटी की ओर से नए साल पर बाबा श्याम का दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से बंगाली कार्यक्रम की ओर से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही नव वर्ष रंग बिरंगी लाइटों से बाबा श्याम की नगरी जगमगा उठेगी।

Khatu Shyam Mandir: नए साल में दिल्ली-कोलकाता के फूलों से होगा श्रृंगार, 24 घंटे खुलेंगे खाटू श्याम मंदिर के पट

Khatu Shyam Mandir: नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में तमाम लोग भगवान के आशीर्वाद के साथ नए साल का शुभांरभ करते हैं। जिसके चलते धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है। इसी बीच खबर है कि राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर में भी नए साल के मौके पर भारी भीड़ का अनुमान है। जिसके चलते तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। साथ ही मंदिर को भी 24 घंटे खोला जाएगा।

नए साल के दिन तमाम भक्त करेंगे खाटूश्याम मंदिर के दर्शन

राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में स्थित खाटू श्याम मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर लाखों की संख्या में भक्तों के सीकर पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला प्रशासन की ओर से 1000 से अधिक पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा, जिसमें पुलिस थाने का जाब्ता, पुलिस लाइन का अतिरिक्त जाब्ता, आरएसी की बटालियन व होम गार्ड शामिल रहेंगे. इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से भी सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे।

दिल्ली और कोलकाता के फूलों से होगा श्रृंगार

श्याम मंदिर कमेटी की ओर से नए साल पर बाबा श्याम का दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से बंगाली कार्यक्रम की ओर से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसके साथ ही नव वर्ष रंग बिरंगी लाइटों से बाबा श्याम की नगरी जगमगा उठेगी। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि भीड़ के अनुमान के चलते मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहेंगे। सिर्फ बाबा के भोग के समय ही कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद होंगे, उसके बाद निरंतर श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे।

आतिशबाजी पर रहेगा बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्शन मार्ग में बढ़िया व्यवस्था की गई है। बाबा श्याम का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार या गुवाड़ चौक भेजा जाएगा। साथ ही नए साल के मौके पर आतिशबाजी पर रोक रहेगी। आपको बता दें, बीते साल भी आतिशबाजी पर बैन था, लेकिन आतिशबाजी की खबरें आईं थीं।