पीएम मोदी ने PKC-ERCP का किया उद्घाटन,वसुंधरा राजे का किया जिक्र और राइजिंग राजस्थान को बताया नींव!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना को लेकर कहा कि राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन किया। आपको बता दें, हाल ही में भजनलाल सरकार का एक साल भी पूरा हुआ है। जयपुर के दादिया में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले फूलों का गुलदस्ता देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत किया। फिर पीएम मोदी को शंख और श्रीनाथ जी की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन किया, जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया का खास जिक्र किया।
पीएम मोदी ने किया PKC-ERCP का उद्घाटन
सबने घणा घणा राम राम सा - प्रधानमंत्री @narendramodi
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) December 17, 2024
#एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष #हर_घर_खुशहाली #NarendraModi pic.twitter.com/B1n2rnRgRU
पीएम मोदी ने मंगलवार को तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास हुआ है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा। इससे राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजस्थान के टूरिज्म को, किसानों को, नौजवान साथियों को, इससे बहुत फायदा होगा।
60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि देश के राज्यों में डबल इंजन की सरकार सुशासन-विकास की गारंटी बन चुका है। इसलिए देश के राज्यों में एक के बाद एक भाजपा की डबल इंजन की सरकारें बन रही हैं। देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है। बीते 60 साल में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ है। 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में एक ही पार्टी की लगातार सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे को लेकर क्या कहा
वसुंधरा राजे पहुंची PM की सभा में @VasundharaBJP @narendramodi @BJP4Rajasthan #rajasthnews #jaipur #rajasthan #एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष #jaipur pic.twitter.com/wtZ0GZFNGB
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) December 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना को लेकर कहा कि राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। जयपुर में राज्य सरकार के ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' और विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनकर हर्षित हूं। कुछ दिन पहले मैं राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए यहां आया था। उस समिट में देश-दुनिया के बड़े निवेशक जुटे थे। पीएम ने कहा कि राजस्थान में एक साल में उत्कृष्ठ परिणाम देने में भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने बहुत कठिन परिश्रम किया है। यह पहला वर्ष आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना है।