यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज से कई घायल, सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर किया तीखा हमला
जयपुर में शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी और अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के तहत प्रदर्शन किया। अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
जयपुर में शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को दिए बयान और बेरोजगारी के खिलाफ 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करने वाले हैं और उनको रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है।
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार एसयूवी 8 बार पलटी, गाड़ी की हालत हुई खस्ता, गाड़ी में सवार लोगों को नहीं आई खरोंच
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया डिटेन
इस प्रदर्शन में सांगरिया विधायक पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े गए थे, जिनको नीचे उतारने के लिए पुलिस हर तरह से कोशिश कर रही है। इसके लिए पुलिस ने लोगों को डिटेन कर लिया है, उन पर वाटर कैनन भी चलाए गए। पुलिस इस स्थिति को संभालने का काम कर रही है, इस बीच में कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की और झड़प भी हो गई। पुलिस ने इन लोगों को लाठीचार्ज करके खदेड़ने का काम किया, इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए।
जयपुर युवा कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में @SachinPilot#Sachinpilot
— Rajesh Seera (@ImRs02) December 21, 2024
pic.twitter.com/37yZaiOOk8
सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना
इस प्रदर्शन में कुछ देर पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी आए थे। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भजनलाल सरकार ने हाल ही में अपनी पहली वर्षगांठ मनाई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए थे। उन्होंने बहुत सारे वादे किए, लेकिन 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी काम नहीं किया है। सरकार ने चुनाव से पहले जो युवाओं से वादे किए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में राजनीति करने का काम किया है। युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए इस सरकार ने अभी तक कुछ भी नहीं किया है। राजस्थान के प्रत्येक जिले में लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है और युवाओँ की आवाज को दबाया जा रहा है।“